25,000/- रु का ईनामिया एक बदमाश पुलिस मुठभेड मे घायल

25,000/- रु का ईनामिया एक बदमाश पुलिस मुठभेड मे घायल

एसटीएफ उ0प्र0 लखनऊ की टीम व थानाध्यक्ष दीदारगंज व थानाध्यक्ष बिलरियागंज आजमगढ़ की पुलिस द्वारा मुठभेड मे एक नफर अभियुक्त गिरफ्तार

आजमगढ़ | 25000/- रुपये के ईनामियाँ कुख्यात अपराधी बदरे आलम उर्फ कल्लू पुत्र नजीर निवासी ग्राम विन्दवल थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ को गिरफ्तार करने के लिए एस0टी0एफ0 की एक टीम उ0नि0 सत्येन्द्र विक्रम सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी मुखबिर खास सूचना मिली कि जिस बदरे आलम उर्फ कल्लू कि तलाश कर रहे है वह आजमगढ़ में गौ तस्करी का काम कर रहा है जिले से गिरफ्तार किया जा सकता है. सूचना पर उ0नि0 सत्येन्द्र विक्रम सिंह मय हमराह 16 मार्च को जनपद आजमगढ़ के थानाक्षेत्र दीदारगंज के मार्टीनगंज पर पहुँचा. मुखबिर द्वारा पता लगा कि जिस बदरे आलम उर्फ कल्लू कि तलाश पुलिस कर रही है वह थोड़ी देर मे गौतस्करी करने के उद्देश्य से सोंगर पुलिया से होते हुये ग्राम भादो जाने वाला है. इस सूचना पर मुखबिर के बताये गये स्थान सोंगर पुलिया के पास पहुँचे तथा थानाध्यक्ष दीदारगंज को जरिये सूचना मिली सोंगर पुलिया पर पहुँचने वाला है कुछ समय बाद थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह सोंगर पुलिया पर पहुँचे,जिन्हे मुखबिर की सूचना से अवगत कराया गया. कुछ ही देर में एक मोटर सायकिल पर दो व्यक्ति आते हुये दिखाई दिये . पुलिस वालो ने मोटर सायकिल सवार व्यक्तियो को टार्च व हाथ से रुकने का इशारा किया गया किन्तु मोटर सायकिल सावर व्यक्ति नही रुके बल्कि हम पुलिस वालो को लक्ष्य बनाकर जान से मारने की नियत से फायर किये कि गोली उ0नि0 सत्येन्द्र विक्रम के कान के बगल से सनसनाते हुये निकल गयी तथा मोटर सायकिल सवार मोटर सायकिल को और तेज गति से चलाते हुये ग्राम भादो की तरफ भागे कि हम पुलिस वालो ने उक्त संदिग्ध मोटर सायकिल सवार बदमाशो का पिछा करते हुये थानाध्यक्ष दीदारगंज,आजमगढ़ ने गाडी में लगे वायरलेस सेट के माध्यम से थाना दीदारगंज व डी0सी0आर0 को चेकिंग हेतु सूचना कराया गया इस सूचना पर थानाध्यक्ष बिलरियागंज श्री धर्मेन्द्र कुमार सिंह मय हमराह जैसे ग्राम भादो ईट भट्टे से कुछ दूर पहले ही थे कि उक्त मोटर सायकिल सवार बदमाश सामने से आ रही पुलिस की गाड़ी एवं पीछे से आ रही पुलिस की गाड़ी से अपने आपको घिरता देखकर हम पुलिस वालो जो लक्ष्य बनाकर जान से मारने की नियत से फायर किये. बदमाश एकाएक अपनी मोटर सायकिल ईट भट्टे की तरफ मोड़ने का प्रयास किये कि मोटर सायकिल लड़खड़ा गयी तथा पीछे बैठा व्यक्ति गिर गया तथा हम पुलिस पार्टी द्वारा अपनी-अपनी गाड़ियों से उतरकर आड़ लेकर बदमाशो को चुनौती दी। पुलिस पार्टी के चेतावनी देने पर अपने आपको घिरता हुआ देखकर एक बदमाश ने ललकारते हुये अपने दूसरे साथी से कहा कि हम लोग पुलिस से घिर गये है,जल्दी फायर करो और सालो को जान से मार दो,जिन्दा न बचने पायें,देखते हैं कि कैसें हम लोगो को पकड़ते है । तभी एक बदमाश द्वारा अपने पास लिये तंमचे से हम पुलिस वालो को जान से मारने की नीयत से लक्ष्य बनाकर फायर कर दिये कि गोली थानाध्यक्ष दीदारगंज,आजमगढ़ के सिर के ठीक उपर से सनसनाते हुये निकल गयी और थानाध्यक्ष दीदारगंज बाल बाल बच गये । उनि0 सत्येन्द्र विक्रम सिंह व थानाध्यक्ष दीदारगंज संजय कुमार सिंह व थानाध्यक्ष बिलरियागंज धर्मेन्द्र कुमार सिंह द्वारा आत्मरक्षार्थ अपने-अपने लिये सरकारी पिस्टल से एक-एक राउण्ड सीमित फायर किया गया कि तभी एक बदमाश जोर से चिल्लाया कि मुझे गोली लग गयी है व जमीन पर बैठकर पुनः तमंचा लोड़ करने का प्रयास करने लगा कि हम पुलिस वालो द्वारा एक बारगी घेर कर जान की परवाह किये बिना आवश्यक बल प्रयोग करते हुये समय करीब 11.20 बजे पकड़ लिया गया ।
एक बदमाश अन्धेरे का लाभ उठाकर मौके से मोटर सायकिल से भागा,जिसका पीछा थानाध्यक्ष दीदारगंज संजय कुमार सिंह मय फोर्स के द्वारा किया गया । किन्तु कुछ देर बाद थानाध्यक्ष दीदारगंज मय फोर्स के वापस आकर बताया गया कि बदमाश अन्धेरे का फायदा उठाकर भागने मे सफल रहा। पकडे गये बदमाश से इसका नाम पता पूछते हुये भागने व फायरिंग का कारण पूछा गया तो दर्द से कराहते हुये अपना नाम बदरे आलम उर्फ कल्लू पुत्र नजीर निवासी ग्राम विन्दवल थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 38 वर्ष बताया,जिसकी जामा तलाशी ली गयी तो पहने हुये पैन्ट की दाहिने जेब से एक अदद डी0एल0 तथा बाये जेब से 1310/- रुपया तथा एक अदद तमंचा .315 बोर 03 अदद खोखा कारतुस व एक अदद जिन्दा कारतुस बरामद हुआ जिसे बाजाफ्ता बाकायदा हिरासत/ कब्जा पुलिस में लिया गया । सम्पूर्ण घटना की सूचना जरिये मोबाइल फोन व सरकारी वाहन में लगे वायलेस सेट के माध्यम से उच्चाधिकारीगण सूचना दे दिया गया

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

रूरल हेल्थ फार्मेसी ऑफिसर एसोसिएशन की ओर से सरकार द्वारा किए जा रहे धक्के शाही के विरोध में: रोष प्रदर्शन करने हेतु अपील

Wed Mar 17 , 2021
रूरल हेल्थ फार्मेसी ऑफिसर एसोसिएशन की ओर से सरकार द्वारा किए जा रहे धक्के शाही के विरोध में: रोष प्रदर्शन करने हेतु अपील 17 मार्च फिरोजपुर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता] हेल्थ फार्मेसी अफसर एसोसिएशन द्वारा सरकार की ओर से किए जा रहे धक्के शाही जैसे कि 15 वर्षों से […]

You May Like

advertisement