कृषि महाविद्यालय परिसर, कोटवा, के उदघाटन दिवस पर प्रभारी उच्च शिक्षा डॉ महेन्द्र कुमार का किया गया स्वागत सम्मान

कृषि महाविद्यालय परिसर, कोटवा, के उदघाटन दिवस पर प्रभारी उच्च शिक्षा डॉ महेन्द्र कुमार का किया गया स्वागत सम्मान

आजमगढ़|आज दिनांक 4 जनवरी 2020 को कृषि महाविद्यालय परिसर कोटवा के तीसरे उदघाटन दिवस के शुभ अवसर पर अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के उच्च शिक्षा प्रभारी डॉ महेन्द्र कुमार जी का महाविद्यालय परिसर में आगमन हुआ। महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रोo धीरेन्द्र कुमार सिंह द्वारा महाविद्यालय आगमन पर उनका हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए उनके व्यक्तित्व एवं परिचय से महाविद्यालय के वैज्ञानिकों को अवगत कराया । इस दौरान कृषि रोग विभाग के डॉ विनीत प्रताप सिंह ने महाविद्यालय की गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए परिसर के बारे में तथा छात्रों की वर्चुअल माध्यम से कक्षाओं के बारे में अवगत कराया। इस मौके पर डॉ महेंद्र कुमार जी ने अपने आशीर्वचन देते हुए कहा कि कृषि हमारा आधार है और हमे कृषि के साथ साथ अपनी संस्कृति एवं परम्परा से जुड़े रहना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि कृषि शिक्षा प्रदान करने से पहले हमें विद्यार्थियों की मनोस्थिति को समझना ज्यादा जरूरी है कि छात्र कृषि शिक्षा का कैसे और कितना सदुपयोग करते है। डॉ कुमार ने कहा कि कृषि को हम और कैसे आकर्षक जीविका का साधन बना सकते है ताकि कृषि करने वाला एवं कृषि पढ़ने वाला अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर सके। उन्होंने कृषि शिक्षा के सुधार हेतु सुझाव देते हुए सभी सहायक प्राध्यापकों को मार्गदर्शन भी दिया जिससे कि कृषि शिक्षा की गुणवत्ता में बढ़ोतरी हो सके। कोरोना के समय मे कृषि में रोजगार के अवसर कैसे बढ रहे है उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया, कृषि एवं प्रकृति के जितने हम करीब रहेंगे उतना अच्छा हम जीवन यापन करेंगे। उन्होंने महाविद्यालय के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए प्रो सिंह को महाविद्यालय की उन्नति में योगदान के लिए बधाई दी। इस मौके पर महाविद्यालय के सभी वैज्ञानिक मौजूद रहे। इस कार्यक्रम की जानकारी महाविद्यालय की मीडिया प्रभारी डॉ रेनू गंगवार ने दी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बोइसर-विराज कंपनी के महेश महतो नाम के एक ठेकेदार को संदिग्ध हालत में एक टॉर्चर कर्मचारी के फंदे से लटका पाया गया, महेश महतो फरार

Tue Jan 5 , 2021
बोइसर-विराज कंपनी के महेश महतो नाम के एक ठेकेदार को संदिग्ध हालत में एक टॉर्चर कर्मचारी के फंदे से लटका पाया गया, महेश महतो फरार शिवसेना नेता * प्रभाकर राउल * ने मामले का संज्ञान लिया और रुपये का चेक सौंपा। मुंबई से सटे पालघर जिले के बोईसर तारापुर एमआईडीसी […]

You May Like

advertisement