बरेली: मुख्यमंत्री पर्यटन विकास सहभागिता योजना का शुभारम्भ

मुख्यमंत्री पर्यटन विकास सहभागिता योजना का शुभारम्भ

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी बरेली व मुरादाबाद मंडल /सचिव जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद बरेली श्री बृज पाल सिंह ने बताया है कि प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री पर्यटन विकास सहभागिता योजना का शुभारम्भ किया गया है। योजनान्तर्गत जनपद के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक पर्यटन स्थल विकसित करने हेतु मा0 सांसद (लोकसभा/राज्यसभा), मा0 विधायक (विधान सभा /विधान परिषद) के अतिरिक्त कोई भी प्रतिष्ठित व सक्षम व्यक्ति अथवा सरकारी/अर्द्ध सरकारी/गैर सरकारी संस्था/संगठन प्रस्तावक हो सकता है। परियोजना की न्यूनतम धनराशि रू0 25.00 लाख (पच्चीस लाख) तथा अधिकतम धनराशि रू0 05.00 करोड़ (पॉच करोड़) तक होगी, जिसमें पर्यटन द्वारा विभागीय गाइडलाइन/मार्गदर्शीय सिद्धान्त से आच्छादित कार्यों हेतु आंकलित परियोजना लागत का अधिकतम 50 प्रतिशत (अधिकतम रू0 दो करोड़ पचास लाख तक) का वित्त पोषण पर्यटन विभाग द्वारा किया जायेगा तथा परियोजना लागत के अवशेष 50 प्रतिशत का वित्त पोषण सम्बन्धित प्रस्तावक क्षेत्र के मा0 सांसद (लोकसभा/राज्यसभा), मा0 विधायक (विधान सभा/विधान परिषद) द्वारा विधायक निधि के अन्तर्गत उनकी गाइडलाइन/ मार्गदर्शीय सिद्धान्त के अनुसार 50 प्रतिशत धनराशि का कन्वर्जेन्स तथा प्रतिष्ठित व सक्षम व्यक्ति अथवा सरकारी/अर्द्ध सरकारी/गैर सरकारी संस्था/संगठन द्वारा स्वयं व्यय करने का प्रस्ताव दिया जा सकेगा। इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी हेतु जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद, क्षेत्रीय पर्यटन कार्यालय, 2-सिविल लाइन्स, बरेली में सम्पर्क कर अथवा दूरभाष संख्या 9897088344 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: केंद्रीय व राज्य कर्मचारी हम सबने ठाना है वर्ष 2024 से पहले पुरानी पेंशन बहाल कराने को लेकर हुई बैठक

Sat Jun 10 , 2023
केंद्रीय व राज्य कर्मचारी हम सबने ठाना है वर्ष 2024 से पहले पुरानी पेंशन बहाल कराने को लेकर हुई बैठक दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : पुरानी पेंशन बहाली के लिए न्यू पेंशन स्कीम के विरोध में हजारों की संख्या में बेसिक शिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा, विश्वविद्यालय एवं बरेली कॉलेज के […]

You May Like

Breaking News

advertisement