जालौन:वी वांट टू फ्लाई का कार्यशाला का हुआ शुभारंभ, प्रतिभागियों ने लिया बढ़चढ़ कर हिस्सा

वी वांट टू फ्लाई का कार्यशाला का हुआ शुभारंभ, प्रतिभागियों ने लिया बढ़चढ़ कर हिस्सा

10 जून तक अग्रवाल भवन में चलेगी कार्यशाला

रिपोर्टर :- अविनाश शाण्डिल्य के साथ बिबेक द्ववेदी Vv न्यूज चैनल कोंच जालौन

कोंच (जालौन) कोंच इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल एवं उत्तरप्रदेश संगीत नाटक अकादमी के सँयुक्त तत्वावधान में आयोजित दस दिवसीय निःशुल्क वी वांट टू फ्लाई का कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। कार्यशाला के पहले दिन ही आधा सैकड़ा से अधिक प्रतिभागियों ने सहभागिता की।
वी वांट टु फ्लाई कार्यशाला में प्रतिभागियों को तबला का प्रशिक्षण मोनिका अग्रवाल ने, मेहंदी का प्रशिक्षण मानसी गुप्ता एवं महक लखेरे ने, डांस का प्रशिक्षण अजंली राठौर, वंशिका अग्रवाल, दीक्षा सोनी ने, मेकअप,पार्लर एवं हेयर स्टाइल का प्रशिक्षण अलीशा, मेघा गुप्ता, साक्षी सेठ ने प्रदान किया।
संस्थापक/संयोजक पारसमणि अग्रवाल ने बताया कि कार्यशाला में निखारी गई प्रतिभाओं को आगामी 1 जुलाई से 3 जुलाई तक रॉयल गार्डन में होने वाले तृतीय कोंच इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल में प्रतिभा प्रर्दशन का अवसर प्रदान किया जाएगा। साथ ही सभी प्रतिभागियों को कोंच फ़िल्म फेस्टिवल एवं उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के द्वारा संयुक्त रूप से प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि वी वांट टू कार्यशाला के माध्यम से नगर की प्रतिभाओं को शहर,सिनेमा की प्रतिभाओं के साथ जोड़ने का प्रयास है। कार्यशाला का आयोजन 10 जुलाई तक अग्रवाल भवन में 9 से 11 बजे तक किया जाएगा।
कार्यशाला में ऋतु उपाध्याय, प्रिंसी अग्रवाल,कांती वर्मा, करिश्मा, सृष्ठि, भक्ति, महक,अजंली,तनिष्का, भारती,मुस्कान, मिष्ठी,प्रीति, आरती,प्रज्ञा, नितेश,कोमल,मान्या, वैष्णवी, शिया, गायत्री, सोनम,मुस्कान, पूर्वी, अजंली, मानसी गुप्ता, शिया अग्रवाल, रिया श्रीवास्तव, महक लखेरे,अजंली, वैष्णवी, प्रियंका, नेहा,कोमल,वैष्णवी, दीप्ती शिवहरे, तनिष्का, महक,गायत्री, मुस्कान आदि प्रतिभागी उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन: अवैध छज्जा निर्माण रुकवाए जाने की एस डी एम से की मांग

Wed Jun 1 , 2022
अवैध छज्जा निर्माण रुकवाए जाने की एस डी एम से की मांग रिपोर्टर :- अविनाश शाण्डिल्य के साथ बिबेक द्विवेदी Vv न्यूज चैनल कोंच जालौन कोंच(जालौन)मुहल्ला गांधी नगर निवासी मृदुल उदैनिया शशि दीक्षित रजत कुमार अंजनी दुबे आदि ने दिन बुधवार को उपजिलाधिकारी/अधिशाषी अधिकारी के के सिंह को एक शिकायती […]

You May Like

Breaking News

advertisement