पिहोवा के मां सरस्वती मंदिर के परिसर में मां सरस्वती लाइब्रेरी का उद्घाटन और मंदिर निर्माण आरंभ: सेवक रोशन गर्ग

पिहोवा के मां सरस्वती मंदिर के परिसर में मां सरस्वती लाइब्रेरी का उद्घाटन और मंदिर निर्माण आरंभ: सेवक रोशन गर्ग।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

पिहोवा:13, नवंबर पिहोवा नगर के मां सरस्वती तट पर स्थित मां सरस्वती मंदिर के परिसर के फर्स्ट फ्लोर पर मां सरस्वती लाइब्रेरी के नाम से नगर पिहोवा को समर्पित एक लाइब्रेरी का शुभारंभ किया गया ।जिसका उद्घाटन रिबन काटकर रिटायर्ड कर्मचारी एसोसिएशन के अध्यक्ष पूर्व प्राचार्य रमेश मौर्या ने किया।
मां अन्नपूर्णा लंगर कमेटी व मां सरस्वती मंदिर निर्माण कमेटी के सेवक रोशन लाल गर्ग ने बताया की दिनांक 13 नवंबर 2022 कृष्ण पक्ष संवत 2079 दिन रविवार को मंदिर के परिसर में नगर निवासियों को समर्पित एक लाइब्रेरी का शुभारंभ किया गया।
इस लाइब्रेरी में धार्मिक सामाजिक व ऐतिहासिक पुस्तकों को रखा जाएगा ।नगर के सभी नगर निवासी इस लाइब्रेरी में आने के लिए सादर आमंत्रित हैं। जो भी जितने भी देर यह धार्मिक व सामाजिक ऐतिहासिक पुस्तकें पढ़ना चाहे वहां आराम से बैठ कर पढ़ सकता है।बैठने की व्यवस्था मंदिर निर्माण कमेटी की ओर से की गई है ।
विशेष तौर पर इस कार्यक्रम में पहुंचे नगर पालिका चेयरमैन आशीष चक्रपाणि जी ने कहा कि मां सरस्वती मंदिर का निर्माण कई वर्षों से चल रहा है जो लगभग पूर्ण होने पर है बीच-बीच में करोना कॉल लगने के कारण निर्माण कार्य बंद रहा। अब फिर यह निर्माण कार्य आरंभ हो चुका है जो कि सभी नगर निवासियों के सहयोग से करवाया जा रहा है । इसी मंदिर के परिसर में फर्स्ट फ्लोर पर मां सरस्वती लाइब्रेरी के नाम से लाइब्रेरी का शुभारंभ किया है जिसमें नगर के सभी निवासी आकर के न्यूजपेपर धार्मिक पुस्तके आदि पढ़ सकते हैं।
पूर्व प्राचार्य मुख्य अतिथि रमेश मोर्या ने मंदिर निर्माण कमेटी के सेवादारों की सराहना करते हुए कहा कि इस मंदिर निर्माण कार्य में लगे सभी सेवादार पूरे तन मन धन से समर्पित होकर कार्य कर रहे हैं मंदिर निर्माण कमेटी द्वारा मां सरस्वती अन्नपूर्णा लंगर कमेटी की ओर से सुबह शाम गरीब भूखे लोगों के लिए लंगर सेवा निरंतर की जा रही है जिसमें सैकड़ों लोग लंगर का प्रसाद ग्रहण करते हैं ।
इस कार्यक्रम में उपस्थित नगर पालिका चेयरमैन आशीष चक्रपाणि, सुमित कुमार, रोशन लाल गर्ग, रोशन लाल सिंगला, रमेश मौर्य, सतीश छाबड़ा, सत्यनारायण गुप्ता, सुरेश वर्मा, विनोद पंचोली, लाल चंद सिंगला, सुनंदन शर्मा, देवदत्त मोदगिल, पवन कुमार गर्ग, माया राम सैनी, उमाकांत शास्त्री, जसवीर सिंह सैनी, मास्टर जय भगवान शर्मा, गिरधारी लाल, मोहन लाल सिंगला, कृपाल सिंह सैनी, हरीश कुमार, सुमेर सिंह, तरसेम चंद पंचौली, आदि सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे।
सरस्वती मंदिर परिसर में लाइब्रेरी का उद्घाटन करते हुए अध्यक्ष रमेश मोर्या व मंदिर का निर्माण कार्य आरंभ करते हुए कमेटी सदस्य।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हरियाणा: राष्ट्रीय सेवा योजना गौरवशाली समाज का प्रतीक: प्रो. सोमनाथ सचदेवा

Mon Nov 14 , 2022
राष्ट्रीय सेवा योजना गौरवशाली समाज का प्रतीक: प्रो. सोमनाथ सचदेवा। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में सात दिवसीय राष्ट्रीय एकता दिवस शिविर का आयोजन। कुरुक्षेत्र, 13 नवम्बर : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना एवं उच्चतर शिक्षा विभाग हरियाणा के संयुक्त तत्वाधान में 75 […]

You May Like

Breaking News

advertisement