उतराखंड: नैनीताल बैक के कर्मचारी प्रशिक्षण केंद्र एवं सभागार का उद्घाटन!

स्लग,उद्घाटान

रिपोर्टर, जफर अंसारी

स्थान, लालकुआ हल्द्वानी

हल्द्वानी हर स्थिति नैनीताल बैक के कर्मचारी प्रशिक्षण केन्द्र एंव सभागार का भव्य उद्घाटान आज बैक के प्रंबध निदेशक एंव मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिनेश पंत नवसुसज्जित परिसर में दीप प्रज्वलित कर किया इस अवसर दिनेश पंत ने फीता काटकर सेंटर हॉल का उद्घाटान किया।
इस मौके पर प्रबंध निदेशक एंव मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिनेश पंत ने बैक कि महत्वाकांक्षी योजनाओं के बिषय में जानकारी देते हुए कहा कि बैक उत्तराखंड के विकास हेतु अनेक योजनाओं के माध्यम से औघोगिक एंव व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को सरल एंव सस्ती दरों पर ऋण सुविधाएं प्रदान करने हेतु कृत संकल्प है तदनुसार बैक क्षेत्र कि आवश्यकतानुसार खुदारा ऋण एंव कृषि ऋण योजनाएं अत्यंत सरल शतों पर प्रदान कर रहा है उन्होंने कहा कि बैक फिनेकल 10.x प्लैटफॉर्म पर अपने ग्राहकों को उच्चीकृत तकनीक से युक्त सेवाएं प्रदान कर रहा है उन्होंने कहा कि इस नये प्रशिक्षण केंद्र में बैक के कर्मचारी उत्तम प्रशिक्षण प्राप्त कर बैक के व्यवसाय को तीव्र गति से आगे ले जाएंगे उन्होंने बैक के ग्राहकों ,अंश धारकों,हित्त धारकों ,एंव सभी शुभचिंतकों को 100 बर्षो कि लम्बी यात्रा के दौरान बैक प्रति भरोसा दिखाने पर बधाई और शुभकामनाएं दीं।

बाईट, दिनेश पंत प्रबंध निदेशक एंव मुख्य कार्यकारी अधिकारी।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उतराखंड: किन्नर समाज ने किया भंडारा!

Sat Mar 5 , 2022
स्लग, किन्नर समाज ने किया भंडारा। रिपोर्टर, जफर अंसारी स्थान, लालकुआ एंकर, लालकुआ गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी किन्नर समाज द्वारा क्षेत्र कि खुशहाली, तरक्की, आपसी सौहार्द एवं बेहतर स्वास्थ्य की कामना को लेकर आज गौलापार के बागजाला स्थित श्री शिव बागनाथ मंदिर में प.पुरन चंद्र कि मौजूदगी […]

You May Like

Breaking News

advertisement