नवोदय विद्यालय अनौगी मे टेबल टेनिस सन्कुल स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ

नवोदय विद्यालय अनौगी मे टेबल टेनिस सन्कुल स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ
✍️, जलालाबाद कन्नौज संवाददाता मतीउल्लाह
कन्नौज । जवाहर नवोदय विद्यालय अनौगी में दो दिवसीय उप संकुल आगरा स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का शुभारंभ शुक्रवार को शुरू हो गई है प्रतियोगिता में 13 जिलों के नवोदय विद्यालय के खिलाडियों ने प्रतिभाग किया । प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अथिति एस के सिंह प्राचार्य कैप्टन बी पी एस तिर्वा एवं विद्यालय प्राचार्य डॉ भगवान सिंह द्वारा संकुल स्तरीय ध्वजारोहण एवं मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमो के साथ हुआ । कन्नौज जिले में जवाहर नवोदय विद्यालय (भारत सरकार) की स्थापना 2003 में की गई थी इस विद्यालय से पढ़कर गए छात्र देश व विदेश में विभिन्न क्षेत्रोँ में अपना व कन्नौज का नाम रोशन कर रहे है ।
विद्यालय प्राचार्य डॉ सिंह द्वारा अपने स्वागत भाषण में अतिथि को विद्यालय में आये अन्य नवोदय दलों से अवगत कराया तदोपरांत सभी प्रतिभागियों को खेल भावना की शपथ दिलाई गयी । मुख्य अतिथि द्वारा विद्यालय के सौन्दृय करण एवं सभी के कार्यो की सराहना की तदोपरांत विद्यालय डाइनिंग हाल में प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया । दूसरे दिवस संकुल स्तरीय चयन प्रक्रिया संपन्न हुई जिसमें आगरा संकुल के आगरा अलीगढ़ मथुरा हाथरस मैनपुरी एटा कासगंज कन्नौज के छात्रों मे से बालक बालिका वर्ग मे श्रेष्ठतम प्रतिभागियों का चयन हुआ । प्राचार्य डॉ सिंह ने सभी प्रतिभागियों को मेडल एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया एवं चयनित छात्र छात्राओ मे आस्ति आंशिक पाल , अंशिका यादव , वैष्णवी , अंनन्या , शीतल ,नैना ,सलोनी, प्रगति अर्चना पूजा और पूनम छात्र सुधांसु , अनिकेत, अभय, सिधार्थ, मनीष, चिंटू सागर, सत्यम चौधरी, प्रिंस गौतम, प्रिंस कुमार, शिवा तेज, गौरव कुमार, सागर बाबू को मेडल एवं पुरुष्कार देकर सम्मानित किया व चयनित छात्र छात्रो को आगरा संकुल की और से संभागीय स्तर पर शुभ कामनाएं दी । इस प्रकार उत्साह पूर्ण वातावरण में खेल पतियोगीता का संपन्न हुआ ।
साथ ही जनपद,मण्डल एवं राज्य स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी 2022 लाला श्याम लाल इंटर कॉलेज मे संपन्न हुई। जिसमे विद्यालय की छात्रा का मंडल स्तरीय हेतु यशी वैश्य का चयन हुआ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ऑपरेशन मुस्कान के तहत किशोरी सकुशल बरामद

Sun Aug 28 , 2022
हसेरन ऑपरेशन मुस्कान के तहत किशोरी सकुशल बरामद हसेरन चौकी क्षेत्र मे कुछ दिन पूर्व एक किशोरी कहीं चली गई थी। पिता ने किशोरी के जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने काफी प्रयास करने के बाद ऑपरेशन मुस्कान के तहत किशोरी को सकुशल बरामद ढूंढ निकाला। किशोरी को […]

You May Like

advertisement