अयोध्या:श्री रामलीला मैदान स्थित भव्य विराट मंदिर का उद्घाटन

अयोध्या:———-
आज3 फरवरी को हुआ श्री रामलीला मैदान स्थित भव्य विराट मंदिर का उद्घाटन
भव्य मंदिर का उद्घाटन खपराडीह स्टेट के प्रतिनिधि द्वारा किया गया
मनोज तिवारी ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या
रामलीला समिति जाना बाजार द्वारा नवनिर्मित राम मंदिर का 1 फरवरी से प्राण प्रतिष्ठा की स्थापना की प्रक्रिया शुरु थी । जिसमें प्रकंड विद्वान पंडित देव कुमार शास्त्री द्वारा मंत्रोच्चारण लगातार जारी रहा । राम मंदिर पर 2 फरवरी को रथ यात्रा का आयोजन किया गया जो जाना बाजार के आसपास क्षेत्रों में घुमाई गई । 3 फरवरी को हवन पूजन के साथ विशाल भंडारे का संपन्न हुआ। 3 फरवरी को ही दिन में 12:00 बजे भव्य मंदिर का उद्घाटन भी संपन्न हो गया । विदित हो कि सन 1945 से जाना बाजार रामलीला मैदान में क्षेत्रीय लोगों तथा बाजार वासियों द्वारा रामलीला का मंचन अनवरत किया जाता है । श्री रामलीला मैदान पर रामलीला का मंचन कराने हेतु खपराडीह के उस समय के राजा अखंड प्रताप सिंह द्वारा रामलीला समिति को लोहरा की बाग के नाम से जमीन दान में दिया गया था । जिस पर अनवरत रामलीला का मंचन हर वर्ष क्षेत्रीय कलाकारों द्वारा होता चला आ रहा है । 3 फरवरी को रामलीला में भंडारे केआयोजन के पूर्व मंत्रोच्चारण के साथ हवन कार्यक्रम भी संपन्न हुआ जिसमें दर्जनों की संख्या में महिला पुरुषों ने भाग लिया।आयोजन प्रबंधक शैलेंद्र प्रताप यादव उर्फ बाबा और रामलीला समिति के सदस्यों सहित बाजार वासी तथा क्षेत्र के युवाओं द्वारा संपन्न हुआ। समूचा कार्यक्रम का संचालन कर रहे पत्रकार प्रदीप सोनी ने बताया कि इस कार्यक्रम में शिवलिंग की स्थापना भी आज ही की गई जिसका उद्घाटन समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक अभय सिंह के पिता भगवान बक्स सिंह द्वारा किया गया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: लडकियों को बहला-फुसलाकर भगा ले लाने वाला वांछित गिरफ्तार

Thu Feb 3 , 2022
थाना-मेहनाजपुरलडकियों को बहला-फुसलाकर भगा ले लाने वाला वांछित गिरफ्तारदिनांक 25.01.2022 को वादी थाना मेहनाजपुर द्वारा थाना पर तहरीर दिया गया कि नवनीत राजभर पुत्र आशीष राजभर, आशीष राजभर, नवनीत राजभर की मां निवासीगण- बसेरवां थाना देवगांव तथा नवनीत राजभर के नाना बच्चालाल राजभर, तारा देवी पत्नी बच्चालाल राजभर, रजनीश राजभर […]

You May Like

advertisement