अयोध्या :हाइवे पर ट्रकों से मोबाइल व अन्य सामान की चोरी की घटनाओं का अनावरण

अयोध्या:———–

हाइवे पर ट्रकों से मोबाइल व अन्य सामान की चोरी की घटनाओं का अनावरण

अन्जाम देने वाले अन्तर्जनपदीय गैंग के 02 आरोपी गिरफ्तार

28 मोबाइल,01 चोरी की मोटर साइकिल व 5000 रू0 बरामद
ब्यूरो मनोज तिवारी के साथ अब्दुल जब्बार की खास रिपोर्ट
भेलसर(अयोध्या)थाना पटरंगा की पुलिस ने हाइवे पर ट्रकों से मोबाइल व अन्य सामान की चोरी की घटनाओं का अनावरण करते हुए अन्जाम देने वाले अन्तर्जनपदीय गैंग के 02 आरोपी को गिरफ्तार कर उनके पास से 28 मोबाइल,01 चोरी की मोटर साइकिल व 5000 रू0 बरामद किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय के दिशा निर्देशन में आपराधियों की धर-पकड व अपराध के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत व हाइवे पर लगातार हो रही चोरीयों की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी रूदौली कुशल नेतृत्व में थानाध्यक्ष पटरंगा विवेक कुमार सिंह द्वारा अपनी पुलिस टीम के साथ सोमवार को मुखबिर खास की सूचना पर गठित टीम को हाइवे पर ट्रकों मोबाइल व अन्य सामान चोरी करने वाले गैंग के 02 आरोपी को अशरफरफपुर गंगरैला मोड़ रानीमऊ के पास से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।जिनके पास से चोरी के 28 अदद मोबाइल,01 अदद मोटर साइकिल व 5000 रू0 बरामद किया गया है।जिसके सम्बंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 101/2022 धारा 379 IPC व मु0अ0सं0 103/2022 धारा 41/411/420 IPC पंजीकृत किया गया।गिरफ्तार आरोपियों के सम्बंध में विधिक कार्यवाही की जा रही है।पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी द्वारा बताया गया कि हम दोनों व हमारे दो और साथी अरविन्द व अवधेश मिलकर ट्रकों से चोरियां करते थे जिसमें अरविन्द व अवधेश थाना रामसनेही घाट जनपद बाराबंकी से 15 दिन पहले जेल जा चुके हैं।आज उन्ही की जमानत के लिये पैसा इकठ्ठा करने के लिये ये मोबइल बेचने जा रहे थे।गिरफ्तार आरोपीगण गोविन्द रावत पुत्र रामलोचन रावत नि0 भूडेहरी थाना रामसनेही घाट जनपद बाराबंकी उम्र 19 वर्ष व देशराज वर्मा पुत्र रामनरेश वर्मा नि0 बनीकोडर थाना रामसनेही घाट जनपद बाराबंकी उम्र 26 वर्ष हैं।गिरफ्तार/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह,उ0नि0 हरिवंश यादव,उ0नि0 जितेन्द्र यादव चौकी प्रभारी हाइवे,उ0नि0 कमलेश कुमार सरोज,हे0का0 मंशाराम यादव,का0 मनीष कुमार,का0 आशीष कुमार यादव,का0 अभिषेक कुमार,का0 अंगद यति,का0 संदीप पाल,का0 मनीष अली,का0 जीतबहादुर यादव,का0 रामकुमार यादव शामिल रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उतराखंड: देहरादून डीएम पहुँचे ऋषिकेश, तीर्थयात्रियों की परेशानी देखने को,

Tue Jun 7 , 2022
ऋषिकेश: चारधाम यात्रा सुुचारू रूप से चल रही है तो वही इस बार तीर्थयात्री चारधाम यात्रा के लिए बढ़ चढ़कर उत्तराखंंंड की ओर  रुख कर रहे है। जिसको लेकर तमाम शहरों में जाम की स्थिति भी पैदा हो रही है। और खास तौर पर ऋषिकेश में पंजीकरण को लेकर तीर्थ […]

You May Like

Breaking News

advertisement