प्रधानमंत्री फसल बीमा की अंतिम तिथि में हुई वृद्धि

किसान अब 16 अगस्त तक कर सकेंगे आवेदन

अधिक से अधिक कृषकों को लाभ दिलाने कलेक्टर ने दिए निर्देश

जांजगीर-चांपा 02 अगस्त 2023/ प्रदेश में फसलों को होने वाले नुकसान की क्षतिपूर्ति के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के क्रियान्वयन संबंधी अधिसूचना कृषि विभाग द्वारा जारी की गई है। पूर्व में जारी आदेशानुसार खरीफ वर्ष 2023 में फसल बीमा की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2023 निर्धारित की गई थी जो अब बढ़कर 16 अगस्त हो गया है। जिले में कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने किसानों को प्रतिकूल मौसम के प्रभाव से फसलों पर होने वाले नुकसान से राहत दिलाने हेतु अधिक से अधिक किसानों को योजना का लाभ दिलाने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है।
      फसल बीमा के लिए भारत सरकार द्वारा सूचीबद्ध बीमा कम्पनियों में से एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी लिमि., एचडीएफसी इरगो एवं बजाज अल्यांज जनरल इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड का चयन खरीफ एवं रबी वर्ष 2023-24, 2024-25 एवं वर्ष 2025-26 के लिए किया गया है। योजनांतर्गत प्रदेश के सभी जिलों के किसान मुख्य फसल धान सिंचित, धान असिंचित एवं अन्य फसल-जैसे मक्का, सोयाबीन, अरहर, मूंग, उड़द, कोदो, कुटकी एवं रागी का बीमा करा सकते है। ऋणी एवं अऋणी कृषक जो भू-धारक व बटाईदार हो योजना में ऐच्छिक रूप से शामिल हो सकते हैं। अऋणी कृषक जो योजना में सम्मिलित होने के इच्छुक हो वे स्वप्रमाणित बुआई प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक व भूमि के दस्तावेज के साथ बैंक/वित्तीय संस्थान, लोक सेवा केन्द्र (सीएससी), क्रियान्वयक बीमा कंपनी में 16 अगस्त 2023 तक आवेदन कर योजना में शामिल हो सकते है। बीमा में अधिसूचित फसल को प्रतिकूल मौसम से होने वाले नुकसान से राहत दिलाने के लिए रोपाई जोखिम, स्थानीयकृत आपदाएं एवं फसल कटाई के उपरांत सूखने हेतु खेत पर रखे करपा को होने वाले नुकसान तथा ’फसल पैदावार के आधार पर व्यापक क्षति को योजना में प्रावधानित किया गया है।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कुवि के जूलॉजी विभाग के 17 विद्यार्थियों ने पास यूजीसी सीएसआईआर नेट जेआरएफ परीक्षा

Wed Aug 2 , 2023
कुवि के जूलॉजी विभाग के 17 विद्यार्थियों ने पास यूजीसी सीएसआईआर नेट जेआरएफ परीक्षा। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 10 विद्यार्थियों ने जेआरएफ व 7 ने पास की यूजीसी सीएसआईआर नेट परीक्षा।कुवि कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने दी बधाई। कुरुक्षेत्र, 02 अगस्त : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के […]

You May Like

Breaking News

advertisement