बिहार:एमएसयू के सात सूत्री मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पांचवे दिन समाप्त :-अविनाश

एमएसयू के सात सूत्री मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पांचवे दिन समाप्त :-अविनाश


5 दिनों के भूख हरताल के बाद बीजेपी जिलाध्यक्ष श्री राकेश कुमार जी एवं उपाध्यक्ष श्री अनंत भारती जी अनसन स्थल पर पहुंचकर माननीय उपमुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद जी से फ़ोन कॉल मिथिला स्टूडेंट यूनियन के अनशनरत जिला अध्यक्ष श्री अविनाश मिश्र जी से वार्तालाप करवाया।

उपमुख्यमंत्री माननीय श्री तारकिशोर प्रसाद जी ने बताया कि #दिल्ली में होने के कारण वे आने में असमर्थ हैं।और हमारी सात सूत्री मांग पर वो गम्भीर हैं एवम विस्तृत संवाद के लिए उन्होंने अपने आवास पर 20 फरवरी को हमे #आमंत्रित_किया।
तत्पश्चात अनसन तोड़ने का निर्णय लिया गया।

पुर्णियापूर्वप्रखंड के अंचालाधिकारी श्री जयंत कुमार गौतम जी ने आदरणीय जिलाध्यक्ष श्री अविनाश कुमार मिश्र जी को जूस पिलाकर अनसन समाप्त करवाया।

साथ ही साथ #MSU_पुर्णिया द्वारा संकल्प लिया गया कि यदि 3 महीने के भीतर हमारी मांगो पर कोई ठोस कार्य होता नजर नही आया तो हम अपने 1000 सेनानियों के साथ बीच सड़क पर #भूख हरताल करेंगे।

साथ ही साथ #MSU_पुर्णिया के इस अभियान पर #पुर्णिया_जिलाधिकारी द्वारा संवेदनहीन “नाखून काट कर शहीद बनने की कोशिश न करें” वाले बयान की मैं कड़ी निंदा करता हूँ।

जनअधिकारपार्टी सुप्रीमो एवं #पूर्व_सांसद श्री पप्पू यादव जी भी अनसन स्थल पर पहुंचे समर्थन दिया।

एमएसयू जिला अध्यक्ष श्री मिश्र ने अनशन को सफल बनाने में सहयोग करने वाले सभी समाजिक कार्यकर्ता बुद्धिजीवी युवा साथी व मीडिया एवं डॉक्टरों का आभार व्याक्त किया है।

अनशन स्थल पर विवि अध्यक्ष रितेश कुमार जिला उपाध्यक्ष सौरभ सिंह,संगठन मंत्री रूपेश आनंद,रविरंजन,पुष्कर कुमार शशिप्रकाश, राम कुमार, रविन्द्र यादव समेत दर्जनों एमएसयू सेनानी अग्रणी भूमिका में थें।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:कक्षा स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Fri Feb 18 , 2022
कक्षा स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन अररियाकैरियर गाईड एकेडमी (विद्यालय) में कक्षा स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें बच्चों ने अपना दमखम दिखाया। प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक प्रो. रकीब अहमद व प्राचार्य एहतेशाम आलम ने किया। इस दौरान सौ व दो सौ मीटर की दौड़, […]

You May Like

Breaking News

advertisement