कृषि महाविद्यालय में धूम धाम से मनाया गया स्वतत्रता दिवस

कृषि महाविद्यालय में धूम धाम से मनाया गया स्वतत्रता दिवस

आजमगढ़:कृषि महाविद्यालय में 76वा स्वतंत्रता दिवस धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया I स्वतंत्रता दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ अधिवक्ता लाल बहादुर शामिल हुए एवं महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो धीरेन्द्र कुमार सिंह के साथ ध्वजारोहण किया I अधिष्ठाता ने सभी को शपथ दिलाई एवम् महाविद्यालय की साल भर की उपलब्धि भी बताई उसके बाद केंद्रीय संचार ब्यूरो ने महाविद्यालय परिसर में एक क्विज कंपटिशन आयोजित किया गया जिसमें छात्रों ने प्रतिभाग किया l महाविद्यालय के 25 छात्र ने इस क्विज प्रतियोगिता में पुरस्कृत किया गया l अधिष्ठाता महोदय ने स्वतन्त्रता दिवस पर सभी को बधाई देते हुए देश भक्ति को अपने जीवन में सत्य अहिंसा और देश सेवा को अपनाने को बताया I मुख्य अतिथि महोदय ने बताया कि किस तरह क्रांतिकारियों ने अपने देश के लिए अपना सब कुछ बलिदान किया l इन 75 साल में हमारा देश कितना आगे बढ़ा जिसमें हमारे देश के किसानों ने एक बहुत अहम रोल अदा किया l कार्यक्रम के अंत में अधिष्ठाता महोदय ने महाविद्यालय में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता छात्रों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जिसमें मैराथन दौड़ में प्रथम पुरस्कार ब्रजेश, द्वितीय नवनीत एवं तृतीय राणा दुबे l इसके अलावा पूरे छात्रावास में स्वच्छ एवम् सुसज्जित रूम का पुरस्कार नवनीत, अमन पटेल एवं राहुल को दिया गयाl इसके अलावा दो छात्रों रितिक एवम् रवि कुमार को नियमित योगा कराने के लिए पुरस्कृत किया गया l महाविद्यालय के कर्मचारी उमेश कुमार को सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी का पुरस्कार प्रदान किया गयाl कार्यक्रम में केंद्रीय सूचना ब्यूरो के कलाकारों ने रंगारंग देश भक्ति कार्यक्रम भी प्रस्तुत कियाl

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हरिप्रसाद सफाई कर्मी कोरोराघवपुर शराब के नशे में धुत होकर चरावां चौराहे पर पड़े मिले शराब के नशे में धुत होकर कर रहा अपनी नौकरी

Tue Aug 16 , 2022
अयोध्या:———-हरिप्रसाद सफाई कर्मी कोरोराघवपुर शराब के नशे में धुत होकर चरावां चौराहे पर पड़े मिले शराब के नशे में धुत होकर कर रहा अपनी नौकरीमनोज तिवारी ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्याबीकापुर तहसील क्षेत्र के तारुन ब्लॉक के कोरोराघवपुर मैं तैनात सफाई कर्मी हरिप्रसाद अपनी ड्यूटी से नदारद होकर चरावां चौराहे पर शराब […]

You May Like

advertisement