वीरों एवं महापुरुषों के बलिदान की देन है स्वतंत्रता दिवसः प्रो. सोमनाथ सचदेवा

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

आजादी की 78 वीं वर्षगांठ के तहत् कुवि में स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरे जोश व उत्साह के साथ मनाया गया।

कुरुक्षेत्र, 15 अगस्त : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने आजादी की 78वीं वर्षगांठ के अन्तर्गत स्वतंत्रता दिवस पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के श्रीमद्भगवद्गीता सदन में राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया व एनसीसी परेड की सलामी लेकर शहीदों को नमन किया। इस मौके पर विश्वविद्यालय के संगीत एवं नृत्य विभाग, आईआईएचएस, यूटीडी व यूनिवर्सिटी सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल के विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस वीरों एवं महापुरुषों के बलिदान की देन है। जब बहुत हर्ष उल्लास से हम अपना राष्ट्रीय पर्व मना रहे हैं तो हमें याद आती है हमारे उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों की, महात्मा गांधी, भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, अशफाक उल्लाह खान, सुभाष चन्द्र बोस, वीर सावरकर, बाबा भीम राव अम्बेडकर एवं ऐसे वीरों की, महापुरुषों की, जिन्होंने आजादी के लिए अनेकानेक त्याग व बलिदान दिए। हमें हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि यह स्वतंत्रता हमें आसानी से नहीं मिली हमारे वीरों ने, वीर सपूतों ने, हमारे महापुरुषों ने अपना सर्वस्व बलिदान किया व अपने प्राण तक न्योछावर किए हैं।
उन्होंने कहा कि शिक्षा जगत में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने अपनी अलग पहचान बनाई है। कुवि को नैक द्वारा उच्चतम ग्रेड ए-प्लस-प्लस, एनआरआईएफ की रैंकिंग में 500 सरकारी विश्वविद्यालयों में 41वां रैंक मिलना सबसे बड़ी उपलब्धि है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति को विश्वविद्यालय ने यूजी प्रोग्राम्स में कैम्पस तथा सम्बन्धित महाविद्यालयों में लागू की जा चुकी है। वर्तमान शैक्षणिक सत्र से पीजी प्रोग्राम्स में इसे लागू किया गया है। प्रसिद्ध जर्नल्स में हमारे शोध प्रकाशित हो रहे हैं तथा पेटेंट के क्षेत्र में 60 से ज्यादा पेटेंट दर्ज हो चुके हैं। वहीं खेलों के क्षेत्र में माका ट्रॉफी में लगातार दूसरी बार तीसरा स्थान व 37वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव में राजकीय विश्वविद्यालयों में प्रथम व ओवरऑल तीसरा स्थान प्राप्त कर गौरवान्वित किया है।
कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि विश्वविद्यालय के शिक्षकों व गैर-शिक्षक कर्मचारियों को समय पर पदोन्नत किया जा रहा है। इसके साथ ही इन्हें उत्कृष्ट कार्यो के लिए अवार्ड देकर सम्मानित कर प्रोत्साहित किया जा रहा है। मंच का संचालन युवा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग के निदेशक प्रो. विवेक चावला ने किया।
इस मौके पर कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा, डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. अनिल वशिष्ठ, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. एआर चौधरी, प्रो. अनिल वोहरा, प्रो. अनिल मित्तल, प्रो. डीएस राणा, प्रो. दिनेश कुमार, प्रो. प्रदीप कुमार, प्रो. उषा लोहान, प्रो. तेजेन्द्र शर्मा, प्रो. जसबीर ढांडा, प्रो. प्रीति जैन, प्रो. रीटा, प्रो. अनिल गुप्ता, प्रो. कुसुम लता, प्रो. अशोक चौहान, डॉ. सोमवीर जाखड, परीक्षा नियंत्रक डॉ. हुकम सिंह, डॉ. अंकेश्वर प्रकाश, उपनिदेशक डॉ. जिम्मी शर्मा, प्रो. परमेश कुमार, प्रो. महाबीर रंगा, डॉ. रमेश सिरोही, डॉ. दीपक राय बब्बर, डॉ. आरती श्योकन्द, डॉ. रोहताश, डॉ. आनंद कुमार, डॉ. राजेश सोबती, डॉ. गुरचरण सिंह, डॉ. नीरज बातिश, प्राचार्य डॉ. सुखविन्द्र सिंह, ओएसडी डॉ. पवन रोहिल्ला, कुंटिया प्रधान राजवंत कौर, महासचिव रविन्द्र तोमर सहित शिक्षक, कर्मचारी व विद्यार्थी मौजूद थे।
एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरूआत।
कुवि कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर श्रीमदभगवद् गीता के प्रांगण में एक पेड मां के नाम अभियान की शुरूआत करते हुए पौधा रोपित किया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण अभियान में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए इस अभियान को बड़े स्तर पर आयोजित किया जा रहा है। इस कड़ी में शुक्रवार को विश्वविद्यालय परिसर में शिक्षक, कर्मचारी व विद्यार्थी एक हजार पौधे लगाएंगे। इसके साथ ही पौधे रोपित करने के लिए कुवि द्वारा इसे पाठ्यक्रम में विद्यार्थियों के लिए शामिल किया गया है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Like

Breaking News

advertisement