इंदरगढ़ कन्नौज : चिलचिलाती धूप बरसती आग से जनमानस त्रस्त

वी वी न्यूज़ तिर्वा तहसील संवाददाता अवनीश कुमार तिवारी

इंदरगढ़ कन्नौज : चिलचिलाती धूप बरसती आग से जनमानस त्रस्त

इंदरगढ़ क्षेत्र में पड़ रही भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं l चिलचिलाती धूप बरसती आग लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है l किसानों के लिए खेतों में खड़ी धान की पौध गर्मी की वजह से सूख जाती है l जिससे किसानों को प्रतिदिन शाम के समय पानी लगाना पड़ता है l वही नहर बंबा मैं पानी ना होने से किसान इंजन चला कर पानी लगा रहे हैं l भीषण गर्मी से लोग परेशान के साथ-साथ जीव जंतु जानवर भी व्याकुल हो रहे हैं l सुबह होते ही धूप कड़ी हो जाती है l आवागमन कर रहे लोगों को काफी परेशानी होती है l वहीं क्षेत्र के लोगों ने बताया गर्मी से निजात पाने के लिए पानी का बरसना अति आवश्यक है l बरसात होने से गर्म जलवायु में अंतर दिखाई देगा l दोपहर के समय गर्म हवाओं का झोंका आता है l लोग पसीना पसीना हो जाते हैं l भीषण गर्मी तपती धूप बरसती आग से जनमानस परेशान है l

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

इंदरगढ़ कन्नौज : डॉक्टर स्वर्गीय सोनेलाल पटेल की जयंती को स्वाभिमान दिवस के रुप में मनाया गया

Fri Jul 2 , 2021
वी वी न्यूज़ तिर्वा तहसील संवाददाता अवनीश कुमार तिवारी इंदरगढ़ कस्बे में डॉक्टर सोनेलाल पटेल की जयंती का कार्यक्रम केक काटकर एवं मिष्ठान बांटकर हुआ क्षेत्र से कई लोगों ने भाग लिया उनके कार्यों के बारे में अवगत कराएगा विस्तृत जानकारी देकर सभी को जागरूक किया गया ग्राम सहियापुर में […]

You May Like

advertisement