आज़मगढ़: राजघाट स्थित बरगद का पेड़ काटने पर भारत रक्षा दल ने एफआईआर दर्ज कराने की है मांग

रिर्पोट पदमाकर पाठक

राजघाट स्थित बरगद का पेड़ काटने पर भारत रक्षा दल ने एफआईआर दर्ज कराने की है मांग।

आजमगढ़। राजघाट पर नगर पालिका आजमगढ़ द्वारा प्रतीक्षालय निर्माण कराने व बरगद के पेड़ को काटने के विरुद्ध भारत रक्षा दल ने नगर पालिका प्रशासन व संबंधित ठेकेदार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने हेतु प्रार्थना पत्र मुख्यमंत्री पोर्टल व थाना प्रभारी कोतवाली आजमगढ़ को दिया। मुकदमा दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र देने वाले भारत रक्षा दल के जिलाध्यक्ष उमेश सिंह गुड्डू ने बताया कि नगर पालिका परिषद आनन फानन में सरकारी धन बर्बाद व बंदर बांट करने के लिए अनावश्यक निर्माण करवा रही है। राजघाट पर पहले से ही जिला पंचायत द्वारा एक बड़ा हाल प्रतीक्षालय के लिए बना हुआ है, परिजन उस हाल से ज्यादा पेड़ के नीचे ही बैठते हैं, इसी को देखते हुए घाट पर कई पेड़ लगाए गए जो बड़े होकर छाया दे रहे हैं, उन पेड़ों के नीचे भारत रक्षा दल द्वारा कुर्सी, बेंच आदि लगवाया गया है, हर साल घाट की चूना, कली व छोटी मोटी मरम्मत की जाती है, जन सहयोग से लाइट, पानी की व्यवस्था कराई गई है, अब नगर पालिका द्वारा बिना जरूरत के नदी के बाढ़ शेत्र में प्रतीक्षालय बनवाया जा रहा है, इनका मकसद जनता की सुविधा नहीं धन की बंदरबांट करना है, अपने कमीशन के चक्कर में यह लोग वहां 10 12 साल के तैयार बरगद आदि के पेड़ों को काट दिये। जब इसका निर्माण शुरु हुआ तभी हम लोगों ने अनुरोध किया कि यहां प्रतीक्षालय की जरुरत नहीं है कुछ अन्य सुविधाएं बढ़ाइए, साथ ही जहां यह प्रतीक्षालय बनवा रहे हैं वह स्थान हर साल पानी में डूब जाता है बारिश में गिर जाएगा और इस निर्माण से पेड़ भी कट रहे हैं लेकिन नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है। इनके न सुनने पर इनके विरुद्ध अपर जिलाधिकारी प्रशासन को पत्र भी दिया गया था बावजूद इसके भी पेड़ को काट दिया गया। पीपल बरगद आदि के पेड़ संरक्षित पेड़ों की सूची में आते हैं जिन्हें बहुत आवश्यक होने पर वन विभाग से अनुमति लेने के उपरांत ही काटा जा सकता है, लेकिन नगर पालिका को नियम, कानून, पर्यावरण से कोई लेना देना नहीं है, नगरपालिका के ई ओ और अध्यक्ष को निर्माण में कमीशन दिखाई दे रहा है, इसके विरुद्ध हमने मा0 मुख्यमंत्री महोदय के पोर्टल व थाना कोतवाली को ऑन लाइन प्रार्थना पत्र संबंधित ठेकेदार व नगरपालिका प्रशासन के अधिकारियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई हेतु प्रार्थना पत्र दिया है ,अब हमें कार्रवाई का इंतजार है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़:किशोरी के साथ दुष्कर्म करने वाला वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

Tue Jul 12 , 2022
थाना सरायमीरकिशोरी के साथ दुष्कर्म करने वाला वांछित अभियुक्त गिरफ्तारदिनांक 09.07.2022 को थानाध्यक्ष ववेक कुमार पाण्डेय मय हमराह द्वारा थाना सरायमीर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 133/2022 धारा 376/504/506 भादव व ¾ पाक्सो एक्ट मे पीङिता के बयान अन्तर्गत धारा 161 सीआरपीसी व मा0 न्यायालय के समक्ष अन्तर्गत 164 सीआरपीसी के आधार […]

You May Like

advertisement