भारतीय योग संस्थान ने योगाश्रम में धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस एवं वसंतोत्सव
वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
देश ने अभी और बहुत तरक्की करनी है और हमें योग को घर-घर तक पहुंचाना है : ओम प्रकाश।
कुरुक्षेत्र,26 जनवरी : भारतीय योग संस्थान, हरियाणा प्रांत इकाई के अंतर्गत कुरुक्षेत्र योग जिलों द्वारा योगाश्रम मिर्जापुर में 76वां गणतंत्र दिवस एवं वसंतोत्सव बड़ी श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया गया । प्रांतीय प्रधान ओमप्रकाश, कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार अरोड़ा, प्रेस प्रवक्ता गुलशन कुमार ग्रोवर, जिला प्रधान सुमन तोमर, पूर्व सैनिक राज कुमार सहित सभी उपस्थित जिला व जोन अधिकारियों व साधक साधिकाओं ने झंडा फहराकर सलामी देने और राष्ट्रीय गान के साथ उन सभी शहीदों को श्रद्धांजलि देकर नमन किया जिन्होंने देश की स्वतंत्रता के लिए अपना जीवन न्यौछावर कर दिया । भारतीय योग संस्थान विश्व भर में स्थित अपने सभी केन्द्रों पर 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के साथ-साथ वसंतोत्सव भी मनाता है । सांस्कृतिक कार्यक्रम का आरंभ सुमन तोमर, रत्ना, रेखा गोयल, वीरमती, कृष्णा द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत से हुआ । इस के पश्चात उपस्थित साधक साधिकाओं ने देश भक्ति से परिपूर्ण विभिन्न प्रकार के अत्यंत उत्कृष्ट कार्यक्रम प्रस्तुत किये । ओम प्रकाश बाजवा ने सुंदर भजन, राजेश ने प्रेरणादायक योग गीत व हरियाणवी गीत तथा रत्ना, राजेश, रितु, वीरमती, रेखा ने हरियाणवी डांस, चेष्ठा खुराना ने देशभक्ति गीत पर डांस, उमा ने गीत – ए मेरे प्यारे वतन, रितु ने एकल नृत्य, ईश्वर वर्मा, दयानंद व गुलशन ग्रोवर ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किये । कुछ साधकों ने गणतंत्र दिवस के महत्व एवं संविधान में प्रदत्त मानव अधिकारों के बारे में बताया ।
केंद्र प्रमुख उमा, सरला, राजेश, कृष्णा, रमेश, भीमराज सैनी, हंसराज, नाहर सिंह इत्यादि को सम्मानित किया गया । रितु ने शीघ्र ही नया योग साधना केंद्र खोलने का वादा किया ।
इंजी. ए पी जैन ने भी शुभकामनाएं दी । प्रांतीय प्रधान ओमप्रकाश ने सभी को गणतंत्र दिवस व वसंतोत्सव की बधाई देते हुए कहा कि देश ने अभी और बहुत तरक्की करनी है और हमें योग को घर-घर तक पहुंचना है । काफी संख्या में उपस्थित साधकों द्वारा शांति पाठ के साथ कार्यक्रम का सुंदर समापन हुआ । अंत में कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार अरोड़ा के नेतृत्व में सभी ने स्वादिष्ट भोजन प्रसाद ग्रहण किया ।
योगाश्रम मिर्जापुर में स्वागत गीत प्रस्तुत करती भारतीय योग संस्थान की साधिकायें
हरियाणवी नृत्य प्रस्तुत करती साधिकायें।