Uncategorized

विज्ञान तकनीक के क्षेत्र में भारत का भविष्य उज्ज्वल : प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा

विज्ञान तकनीक के क्षेत्र में भारत का भविष्य उज्ज्वल : प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा।

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

केयू तथा हरियाणा राज्य विज्ञान, नवाचार और प्रौद्योगिकी परिषद के सहयोग से ‘विज्ञान और प्रौद्योगिकी की अद्भुत दुनिया’ विषय पर दो दिवसीय विज्ञान कॉन्क्लेव का हुआ समापन।

कुरुक्षेत्र, 05 फरवरी : विज्ञान तकनीक के क्षेत्र में भारत का भविष्य उज्ज्वल है। इसका प्रमाण है कि भारत अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी में शीर्ष देशों में शामिल हैं। वहीं चंद्रयान थ्री सेटेलाइट को साउथ पोल पर लैंड करने वाला भारत विश्व का पहला देश बना। यह विचार कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने बुधवार को श्रीमद्भगवद् गीता सदन (ऑडिटोरियम हॉल) में केयू तथा हरियाणा राज्य विज्ञान, नवाचार और प्रौद्योगिकी परिषद के सहयोग से ‘विज्ञान और प्रौद्योगिकी की अद्भुत दुनिया’ विषय पर आयोजित दो दिवसीय विज्ञान कॉन्क्लेव के समापन सत्र में बतौर मुख्यातिथि व्यक्त किए। कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि युवाओं को संवेदनशीलता से सृजनशीलता की ओर जाना चाहिए। हमारी दैनिक जीवन में आने वाली विभिन्न समस्याओं के प्रति युवा यदि संवदेशीलता से सोचे तो नवाचार के माध्यम से उसका समाधान भी कर सकता है। उन्होंने स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा साइंस कॉन्क्लेव को लेकर फीडबैक देने के बारे में कहा कि उनका फीडबैक कॉन्क्लेव की सफलता को प्रदर्शित कर रहा है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों का आत्मविश्वास एवं दृढ़ संकल्प यह साबित करता है कि भारत का भविष्य उज्ज्वल है तथा भारत को विकसित देश बनने से कोई नहीं रोक सकता।
कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि वर्तमान में भारत डिफेंस क्षेत्र में पूरे विश्व में चौथे स्थान पर है। इसके साथ ही उन्होंने कृषि क्षेत्र में फूड प्रोसेसिंग तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, शोध के क्षेत्र में भारत की गतिशीलता की बात भी कही। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के साथ मान-सम्मान भी बढाएंगे। इस अवसर पर स्कूली छात्रा जैमिका, राघव, सलोनी, तन्मय, अदिति व समृन ने फीडबैक देते हुए इस साइंस कॉन्क्लेव के लिए कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा व अन्य अतिथियों ने विजेता स्कूलों के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।
संयुक्त आयोजन सचिव डॉ. दीपक राय बब्बर ने दो दिवसीय साइंस कॉन्क्लेव की विस्तृत रिपोर्ट साझा करते हुए बताया कि इसमें विभिन्न स्कूलों के 1200 विद्यार्थियों ने साइंस क्विज, पोस्टर एवं मॉडल प्रतियोगिताओं में भाग लिया। उन्होंने बताया कि इस विज्ञान सम्मेलन में प्रो. रंजना अग्रवाल, प्रो. संदीप सहिजपाल, डॉ. जसविन्द्र सिंह, प्रो. अरूण सराफ, प्रो. नीतू सिंह, डॉ. अनुराधा तथा पैनोरमा साइंस सेन्टर के अधिकारियों ने विद्यार्थियों को विज्ञान एवं तकनीक के विभिन्न पहलूओं से अवगत करवाया। इसके साथ ही डॉ. दीपक राय ने सभी अतिथियों का तथा हरियाणा राज्य विज्ञान, नवाचार और प्रौद्योगिकी परिषद का वित्तीय सहायता के लिए विशेष धन्यवाद किया। मंच का संचालन डॉ. संगीता सैनी ने किया।
इस अवसर पर केयू डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. दिनेश कुमार, डीन साइंसिज प्रो. संजीव अरोड़ा, डीन लाईफ साइंसिज प्रो. जितेन्द्र शर्मा, प्रो. राजेश खरब, प्रो. जीपी दुबे, प्रो. परमेश कुमार, प्रो. फकीर चंद, डॉ. सुमन मेहंदिया, डॉ. दीपक राय बब्बर, प्रो. आरके मोदगिल, डॉ. पवन दीवान, प्रो. सुमन ढांडा, प्रो. नीरा राघव, प्रो. मुकेन्द्र कादियान, डॉ. सुरेश कुमार, डॉ. सुमन, डॉ. वनिता, डॉ. सोहन लाल, डॉ. संगीता सैनी, डॉ. नीरज बातिश सहित स्कूल के शिक्षक एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel