आजमगढ़:जिलाधिकारी कीअध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में औद्योगिक एवं व्यापारिक सुरक्षा बैठक सम्पन्न

आजमगढ़:जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय उद्योग बंधु/स्वरोजगार बंधु/एकल मेज व्यवस्था/ एकल में औद्योगिक एवं व्यापारिक सुरक्षा फोरम एवं रोजगार सेक्टर की बैठक संपन्न हुई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने विभागों में निवेश कराने हेतु निवेशकों से मिलकर जनपद में ज्यादा से ज्यादा एम0ओ0यू0 कराये एवं हैण्ड होल्डिंग भी कराये। इसी के साथ ही प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना,प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना, एक जनपद एक उत्पाद, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, प्रधानमंत्री सूक्षम खाद्य उद्योग उन्नयन योजना आदि की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने उक्त योजनाओं के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए की योजना के आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत लाभार्थियों को लाभ दिलाए एवं योजना में जितने प्रकरण स्वीकृत है उसके सापेक्ष शत-प्रतिशत बैंकों से समन्वय स्थापित कर ऋण वितरण कराये। निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित प्रकरणों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने विभागों से संबंधित जो भी निवेश मित्र पोर्टल पर प्रकरण लंबित है उसे यथाशीघ्र निस्तारण कराएं ताकि प्रकरण बियोंड टाइम ना हो। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने उपायुक्त उद्योग एस0एस0रावत को निर्देश दिए कि आगामी बैठकों में बुकलेट में विगत माह की योजनाओ से संबंधित प्रगति विवरण को भी शामिल किया जाए। बैठक में उपस्थित उद्यमियों द्वारा जिला अधिकारी महोदय को इंडस्ट्रियल एरिया सरफुद्दीनपुर में विद्युत ट्रिपिंग, नाली की सफाई आदि समस्याओं के बारे में अवगत कराया गया। जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए की उक्त समस्याओं का निस्तारण यथाशीघ्र सुनिश्चित कराये। बैठक में समस्त संबंधित विभागों के अधिकारी व उद्यमी उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

रोजगार मेला 29 अगस्त 2024 को राजकीय आईटीआई लाफिया लालगंज में होगा आयोजित

Tue Aug 27 , 2024
आजमगढ़सहायक निदेशक(सेवा0)क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी राममूर्ति ने प्रेस विज्ञप्ति के द्वारा बताया कि क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय आजमगढ़, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आजमगढ़ एवं कौशल विकास मिशन आजमगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में रोजगार मेले का आयोजन दिनांक 29 अगस्त 2024 को राजकीय आई०टी०आई० लफिया लालगंज आजमगढ़ में किया जा रहा है। जिसमे […]

You May Like

Breaking News

advertisement