जर्वे शिविर, फोटो प्रदर्शनी में शासन की योजनाओं, उपलब्धियों, कार्यक्रमों की दी गई जानकारी, सूचना शिविर सह विकास फोटो प्रदर्शनी आयोजित

 जांजगीर-चांपा, 24 फरवरी,2022/ आम जनता को राज्य सरकार की योजनाओं, उपलब्धियों, कार्यक्रमों  की जानकारी देने जनसंपर्क विभाग द्वारा आज जिले के विकासखंड सक्ती के ग्राम जर्वे में सूचना शिविर सह विकास छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। शिविर में उपस्थित ग्रामीणों को राज्य सरकार की योजनाओं, कार्यक्रमों, नीतियों और उपलब्धियों की जानकारी दी गई। शिविर में आयोजित विकास फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से दर्शकों ने जिले में गत तीन वर्षों में हुए विकास की जानकारी ली और प्रदर्शनी की प्रशंसा की।     फोटो प्रदर्शनी में राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं और विभागीय योजनाओं, कार्यक्रमों , नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, पुल पुलियों, सड़कों का विकास, शासकीय , प्रशासनिक कार्यक्रम, माननीय मुख्यमंत्री, मंत्री गणों का भ्रमण लोकार्पण शिलान्यास, सभा, भवन, सड़कों का निर्माण एवं अन्य विकास कार्याे, मत्स्य पालन, धान खरीदी, समाज सेवा, योजनाओं के तहत लाभान्वित हितग्राहियों, लाभान्वित किसानों की आदि की आकर्षक फोटो लगाई गई है।
     प्रदर्शनी को ग्राम जर्वे के सैकड़ों ग्रामीणों, स्कूली छात्र-छात्राओं ने अवलोकन किया और उसकी प्रशंसा की। अवलोकन करने वालों में सर्वश्री रमेश कुमार केंवट, भावेश कुमार पटेल, लीलाधर कुमार यादव, लकेश्वर केंवट, लोकेश कुमार यादव, यादवेन्द्र यादव, अखिलेश केंवट, युवराज दिवाकर, सरवन केंवट, अमन श्रीवास, मिलन सिंह, कृष्ण कुमार कवंर, रविशंकर यादव, महेन्द्र, सूरज, आदि शामिल हैं।
24 फरवरी को सूचना शिविर चंडीपारा में  –
     विकास सूचना शिविर, फोटो प्रदर्शनी का आयोजन पामगढ़ विकास खंड के ग्राम चंडीपारा में किया जाएगा। आम जनता से अपील की गई है कि वे शिविर में आकर राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लेकर उनका लाभ उठाएं।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हेल्थ सेक्टर में खुले करियर के द्वार, स्वास्थ्य विभाग में 910 पदों पर होगी भर्ती, चिकित्सा अधिकारी, स्टॉफ नर्स, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, जूनियर सेक्रेट्रियल असिस्टेंट एवं चतुर्थ श्रेणी के पदों पर होगी संविदा भर्ती

Thu Feb 24 , 2022
 जांजगीर चांपा, 24 फरवरी, 2022 / राज्य शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, छत्तीसगढ़ द्वारा शहरी शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं (UHWC) में 910 पदों पर संविदा भर्ती की जाएगी। इनमें चिकित्सा अधिकारी के साथ ही स्टॉफ नर्स, पुरूष स्वास्थ्य कार्यकर्ता, जूनियर सेक्रेट्रियल असिस्टेंट एवं चतुर्थ […]

You May Like

Breaking News

advertisement