पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा, छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध से बचाव हेतु दी गई जानकारी

लखीमपुर खीरी/दीपक श्रीवास्तव

आज दिनांक 10.12.2021 को अमर उजाला फाउन्डेशन के द्वारा युवराज दत्त पी0जी0 काॅलेज, लखीमपुर में पुलिस की पाठशाला विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। उक्त कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री संजीव सुमन द्वारा सम्मिलित होकर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को कानून की जानकारी एवं अपराध से बचाव हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए। इस अवसर पर महोदय द्वारा अपने उद्बोधन के माध्यम से मुख्य रूप से विभिन्न प्रकार के साइबर अपराध जैसे- ई0एम0आई में छूट, प्रधानमंत्री केयर फंण्ड, ई-केवाईसी अपडेट, सामानों की ऑनलाइन डिलीवरी, फर्जी हेल्पलाइन नंबर, वाहन पास आदि के नाम पर एवं फेसबुक मैसेन्जर के माध्यम से ठगी के विषय में जानकारी दी गई तथा इनकी रोकथाम हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए। साथ ही इस दिशा में पुलिस द्वारा किए जा रहे कार्यों जैसे- प्रत्येक थानों पर साइबर हेल्प डेस्क की स्थापना, साइबर वित्तीय धोखाधड़ी की सूचना तत्काल हेल्प लाइन नं0 155260/112 पर दें, साइबर अपराध, एनसीआपी पोर्टल की वेबसाइट www.cybercrime.gov.in पर दर्ज करें आादि के विषय में भी बताया गया। अन्त में छात्रों के प्रश्नों का उत्तर देकर उनकी जिज्ञासा का निवारण भी किया गया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

रुड़की बंद मकान में आग लगने से हजारों का नुकसान,

Fri Dec 10 , 2021
रुड़की। एक बंद मकान में आग लगने से हजारों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। घटना देर रात की है। दमकल की टीम ने किसी तरह से आग पर काबू पाया। इस दौरान मौके पर अफरातफरी का माहौल रहा। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के भारतनगर बंदा रोड निवासी नसीम गुरुवार […]

You May Like

Breaking News

advertisement