आगामी लोक सभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए बरेली प्रशासन द्वारा की गई पहल

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में मतदाताओं के प्रतिभाग को बढ़ाने को लेकर बरेली ज़िला प्रशासन द्वारा एक मोबाइल एप्लीकेशन myboothBareilly बनाई गई है, जिसमें मतदाताओं की सुविधा के लिए कई फैसिलिटी दी गई है। इस ऐप के द्वारा बरेली जिले में आने वाली तीनों लोक सभा क्षेत्र, 24-आंवला, 25-बरेली व 26- पीलीभीत के बहेड़ी क्षेत्र के समस्त 3492 मतदान बूथ के लोकेशन, संबंधित बीएलओ के बारे में पूरी जानकारी, मतदान की तिथि और मतदान के दिन बूथ पर क़तार में लगे लोगों की संख्या भी जानी जा सकती है। साथ ही साथ, मतदाता फोटो पहचान पत्र के अलावा अन्य 12 वैकल्पिक फ़ोटो पहचान दस्तावेजों की भी सूची दी गई है, जिसे दिखाकर आप वोट दे सकते हैं। इस एप्लीकेशन में गूगल मैप की सहायता से बूथ तक पहुंचने का मार्ग दर्शाने की भी सुविधा है। इस एप्लीकेशन द्वारा मतदान के दिन किसी भी समय पर किसी भी बूथ पर क़तार में खड़े मतदाताओं की संख्या भी दिख जाएगी, जिससे मई महीने में गर्मी के मौसम में मतदाता अपनी सुविधानुसार वोट डालने जा सकते हैं और बिना लंबी क़तार में प्रतीक्षा किए वोट डालकर तुरंत वापस घर आ सकते हैं। जिला प्रशासन द्वारा
आम मतदाताओं से अपील की गई है कि वह गूगल प्ले स्टोर से myboothbareilly मोबाइल ऐप को डाउनलोड कर दी गई फैसिलिटि का लाभ उठाते हुए अधिक से अधिक मतदान की प्रक्रिया में हिस्सा लें।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Like

Breaking News

advertisement