मेहनगर आज़मगढ़: मारपीट में घायल ईलाज के दौरन हुई मौत में आरोपियों को भेजा जेल

मारपीट में घायल ईलाज के दौरन हुई मौत में आरोपियों को भेजा जेल।

मेंहनगर(आजमगढ़) थाना क्षेत्र के जाफरपुर गांव में विगत तेरह जून की देरशाम चन्द्र शेखर सरोज उम्र 54 पुत्र दुधई मारपीट में घायल होने से ईलाज के दौरान आजमगढ़ के एक निजी अस्पताल में 24 जून शुक्रवार की भोर में मौत हो गई ,इस बाबत ओमकार सरोज पुत्र चन्द्रशेखर सरोज ने गांव के ही अज्ञात लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई थीं ,बताते चले कि 13जून 2022 की शाम गांव के ही करीब आधा दर्जन लोगों ने लाठी डंडे से पीट – पीटकर अधमरा कर फरार हो गए।घटना की सूचना मिलते ही परिजनों ने आनन फानन में घायल चन्द्र शेखर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मेंहनगर ले गए ,जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया।लेकिन चन्द्र शेखर की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला स्थिति निजी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया।जहां शुक्रवार को भोर में मौत हो गई।इस बाबत ओमकार सरोज पुत्र चन्द्रशेखर ने गांव के ही छह लोगों को बिरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई थी , उपनिरीक्षक आसिफ खा तपतीश कर रहे थे ,जांचोपरांत छह लोगों का नाम प्रकाश आया ,जिन्हें सोमवार को देरशाम आरोपियों के घर दविश देकर चार आरोपियों को हिरासत लेकर आकाश सरोज पुत्र रामाअवतार ,विशाल सरोज पुत्र रानमेजय सरोज ,अरुण सरोज पुत्र रामधारी ,अंगद पुत्र वीरेंद्र सरोज से पूछताछ किया ,जिसमें आरोपियों ने कहा कि बाबूलाल सरोज व बोधर सरोज में पट्टे की जमीन में विवाद चल रहा था ,जिसमें मृतक उसमे एक ब्यक्ति की पैरवी कर रहे थे ,जिसके वजह से मारपीट दिया ,जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई ,इस बाबत उपनिरीक्षक ने बताया कि जांच पड़ताल में उक्त आरोपियों का नाम प्रकाश में आया है ,जिन्हें आरोपियों के घर से गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में चालान किया गया ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार: विश्व जनसंख्या दिवस को ले जिले में होगा दंपति संपर्क पखवाड़ा का संचालन

Wed Jun 29 , 2022
विश्व जनसंख्या दिवस को ले जिले में होगा दंपति संपर्क पखवाड़ा का संचालन -परिवार नियोजन के उपायों के प्रति लोगों को किया जा रहा जागरूक-विश्व जनसंख्या दिवस के उद्देश्यों की सफलता को लेकर किया जा रहा प्रयास अररिया, 28 जून । बढ़ती आबादी पर नियंत्रण करने व परिवार नियोजन के […]

You May Like

Breaking News

advertisement