इनर व्हील क्लब का ग्लोरी प्लस की तरफ से विश्व नर्सेज दिवस एवं मातृत्व दिवस का किया गया आयोजन

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : इनर व्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस की तरफ से विश्व नर्सेज दिवस एवं मातृत्व दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन इनर व्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस की चार्टर प्रेसिडेंट डॉक्टर मधु गुप्ता द्वारा किया गया। तथा इस अवसर पर बताया गया की नर्स न सिर्फ अस्पताल के एक कर्मचारी मात्र नहीं होते है, बल्कि मरीज को स्वास्थय रखने में एक अहम कड़ी निभाते है। तथा मरीज सिर्फ दवाओं से ही स्वास्थय नहीं होता है, बल्कि अच्छी देखभाल से अच्छा होता है। तथा विश्व मातृत्व दिवस पर माताओं की भूमिका के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया । कि माँ सिर्फ एक स्त्री मात्र नहीं होती है, बल्कि इंसान को भगवान से मिलाने वाली एक कड़ी होती है, जो हमे अपने आप शारीरिक पीड़ा झेलकर हमारी उत्पत्ति इस दुनिया में करती है। इसलिए हमें हमेशा अपनी मां को भगवान तुल्य मानना चाहिए । तथा मां की पूजा करनी चाहिए, ताकि उस भगवान का कभी अनादर न हो सके। जो हमें इस दुनिया में लेकर आया ,इस अवसर पर नगरीय स्वास्थ्य केन्द्र सी बी गंज में क्षेत्र के आस पास के बच्चों एवं मांताओं को बुलाकर केक काटकर उत्सव मनाया गया । तथा बच्चों को उपहार देकर खुशियों को बांटा गया । तथा विश्व नर्स दिवस पर स्टाफ नर्स मनमोहन सिंह, बंदना चौहान एवं गायत्री श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया। तथा उनके अतुलनीय योगदान एवं सेवाभाव को सराहा गया । तथा इस अवसर पर हिरदेश कुमार, मनमोहन सिंह, बंदना चौहान, श्रवण कुमार आदि का विशेष सहयोग रहा। तथा इनर व्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस की तरफ से डॉक्टर ममता ,डॉक्टर कविता, अनिता ,अफ्ज़ा, कमलेश वैश्य, डॉक्टर माया फुलेरा, डॉक्टर रुचि जौहरी, वैशाली, मीना ,अंजू, ममता ,ज्योति भाटिया, रीना आदि उपस्थित रहे ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कोका-कोला फैक्ट्री के मैनेजर पर जानलेवा हमला, गाड़ी घेर कर की मारपीट गाली गलौज

Mon May 13 , 2024
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता) बरेली : कोका-कोला फैक्ट्री के मैनेजर की कार को हमलावरों ने घेर लिया। कार के आगे दूसरी कार लगाकर उनके साथ मारपीट कर गाली गलौज की। जान से मारने की धमकी दी। मैनेजर ने किसी तरह वहां से भाग कर अपनी जान बचाई। थाना सीबीगंज में […]

You May Like

advertisement