उत्तराखंड: हल्द्वानी से लापता मासूम उत्तरप्रदेश से मिला,

हल्द्वानी: बीते दिनों हल्द्वानी केमू स्टेशन के पास गायब हुए ढाई साल के मासूम को पुलिस ने सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया है। बच्चे को ले जाने का आरोप जवाहर नगर क्षेत्र के 14 वर्षीय नाबालिग पर है। पुलिस आरोपित से बात कर रही है। वहीं गुमशुदगी के दर्ज मुकदमे में अपहरण की धारा 363 भी जोड़ दी गई है।

बता दें कि बीते दिनों पुलिस को दी तहरीर में मासूम के पिता राहुल ने कहा कि 15 नवंबर को उसका बेटा दोपहर एक बजे घर के बाहर खेल रहा था। थोड़ी देर बाद बच्चा घर के बाहर से गायब था। काफी तलाश के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल सका। इस संबंध में गुमशुदगी दर्ज होने के बाद पुलिस ने स्थानीय सीसीटीवी कैमरे तलाश किए। जिसमें किशोर बच्चे को साथ लेकर जाता दिखा। एसपी सिटी डा. जगदीश चंद्र ने बताया कि बच्चे को सुरक्षित बचा लिया गया है।

14 वर्षीय किशोर हल्द्वानी के जवाहर नगर निवासी क्षेत्र के ही एक विद्यालय में सातवीं कक्षा का छात्र है। बनभूलपुरा थाना एसओ प्रमोद पाठक ने बताया कि 15 नवंबर को केमू स्टेशन के पास सड़क पर ढाई साल के बच्चे को रोता देख वह साथ ले गया। वहीं दूसरे दिन वह बच्चे को साथ लेकर नजीबाबाद निवासी नाना-नानी के घर पहुंचा दिया। सीसीटीवी फुटेज में किशोर की पहचान होने के बाद पुलिस टीम उसके घर जवाहर नगर पहुंची थी। जहां से बच्चे के नजीबाबाद में होने की सूचना मिली।

इसके बाद पुलिस टीम ने नजीबाबाद पहुंचकर बच्चे को रेस्क्यू कर लिया। साथ ही आरोपित किशोर को उसके नाना-नानी के संरक्षण में थाने ले आए हैं। एसओ ने बताया कि बृहस्पतिवार को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष बच्चे को पेश किया जाएगा।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: उत्तरप्रदेश से परिसम्पत्तियों के मसले को आज योगी के सामने उठाएंगे सीएम धामी..

Thu Nov 18 , 2021
लखनऊ: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को करीब ढाई से तीन माह का समय शेष रह गया है। लेकिन उत्तरप्रदेश से परिसंपत्तियों के कई मसलों पर सहमति से आगे बात नहीं बढ़ पाई है। जबकि केंद्र, उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड में भाजपा की सत्ता काबिज होने के बाद यह उम्मीद की जा रही […]

You May Like

Breaking News

advertisement