खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा निरीक्षण खाद्य सामाग्री की दुकानों का निरीक्षणएक्सपायरी और बासी खाद्य सामाग्री नष्ट करवाए गए

   जांजगीर-चांपा 17 मार्च 2021/ एसडीएम जांजगीर सह अभिविहित अधिकारी श्रीमती मेनका प्रधान के निर्देश पर ग्राम पंचायत पामगढ़ व नगर पालिका क्षेत्र चांपा के विभिन्न खाद्य सामाग्री की दुकानों का खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा निरीक्षण करवाया गया। प्रतिष्ठानों में साफ-सफाई, एक्सपायरी सामानों को पृथक से रखने, नानवेज और वेज पदार्थो के लिए अलग-अलग रखने की व्यवस्था के लिए निर्देशित किया गया।
    श्रीमती मेनका प्रधान ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती अपर्णा आर्य द्वारा होली त्यौहार को देखते हुए पामगढ़ ब्लॉक के होटलों एवं किराना दुकानों का निरीक्षण किया गया।   कैफे फूड एंगल में रखे बासी सब्जी को नष्ट कराया एवं भैयाजी रेस्टोरेंट में वेज एवं नानवेज खाद्य पदार्थों को अलग-अलग रखने के लिए निर्देशित किया।  खाद्य पदार्थों में मैटेलिक रंग के उपयोग के लिए मना किया गया। इसी प्रकार श्री श्याम किराना, भोज राम किराना, महेंद्र कृष्णा खाजा पिज्जा डेली नीड्स, किराना दुकानों का निरीक्षण किया गया है। श्री श्याम किराना पामगढ़ में सेवई और आटा का विधिक नमूना लेकर परीक्षण हेतु खाद्य प्रयोगशाला भेजा गया। इसी प्रकार नगर पालिका क्षेत्र चांपा में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अजीत बघेल के द्वारा  किराना दुकानों राधे ट्रेडर्स, विकास किराना स्टोर, हरी दर्शन शॉपिंग मॉल एवं संजय किराना स्टोर्स में औचक निरीक्षण किया गया।  निरीक्षण के दौरान हरी दर्शन शॉपिंग मॉल में हल्दीराम का सोनपापड़ी के 52 पैकेट एवं संजय किराना स्टोर्स में सनफीस्ट बिस्कुट के  21 पैकेट एक्सपायरी पाया गया। जिसे मौके पर ही नष्ट कराया गया। विकास किराना स्टोर में स्वच्छता का अभाव था जिसे दूर करने के लिए निर्देशित किया गया। सभी व्यापारियों को एक्सपायरी खाद्य सामग्री को स्टोर करने के लिए अलग से जगह चिन्हांकित करने एवं रिकार्ड दुरुस्त करने के लिए निर्देशित किया गया।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

दिव्यांगजनों का प्रमाणीकरण यूडीआईडी कार्ड पंजीयन हेतु अक्लतरा में शिविर 22 मार्च को,नए दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए जाएंगे व नवीनीकरण किया जाएगा

Sat Mar 20 , 2021
     जांजगीर-चांपा 17 मार्च 2021/  दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम-2016, के तहत दिब्यांग व्यक्तियों की पहचान, शत -प्रतिशत प्रमाणीकरण तथा यूडीआईडी कार्ड बनाने के लिए जनपद पंचायतवार शिविर का आयोजन किया जा रहा है।  शत-प्रतिशत प्रमाणीकरण एवं यूडीआईडी पंजीयन हेतु जिले के समस्त विकासखंड में यूडीआईडी पंजीयन शिविर आयोजित किए जा […]

You May Like

advertisement