कन्नौज:ऑक्सीजन प्लांट का किया निरीक्षण, दिए दिशा निर्देश जिलाधिकारी

कन्नौज

जनपद कन्नौज के तिर्वा मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन प्लांट्स निर्माण का कार्य किया जा रहा है जिसको लेकर जिलाधिकारी ने निरीक्षण कर दिशा निर्देश दिए l. निर्माण कार्यों में तेजी लायी जाए। सभी वार्डों में स्थापित पी0आई0सी0यू0 बेड में सभी कोविड संबंधित तैयारियां दुरुस्त कर ली जाएं। निर्माणाधीन प्लांट में कार्य गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। कोविड संक्रमण की संभावित तीसरी लहर हेतु समस्त तैयारियां शीघ्र पूर्ण की जाएं। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र द्वारा कोविड संक्रमण की संभावित तीसरी लहर के दृष्टिगत मेडिकल कालेज में तैयारियों का जायजा लेते हुये उपस्थित चिकित्सकों व अधिकारियों को दिए। उन्होंने मेडिकल कालेज प्रांगण में नव निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांट हेतु संचालित सिविल कार्य का निरीक्षण करते हुये कार्य में प्रगति का जायजा लेते हुए पाया कि सिविल वर्क पूर्ण होने की स्थिति में हैं। उन्होंने आवास विकास द्वारा निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांट का निरीयक्षण किया जिसमें निर्मित फर्श की गुणवत्ता सही न पाए जाने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए शीघ्र कार्य को सही कराये जाने एवं गुणवत्ता के दृष्टिगत कोई लापरवाही न बरते जाने के निर्देश प्राचार्य मेडिकल कॉलेज को दिए। उन्होंने कोरोना महामारी की तीसरी लहर के दृष्टिगत मेडिकल कॉलेज में 100 बेड के पीआईसीयू की तैयारी का जायजा लेने हेतु वार्ड का निरीक्षण किया, जिसमें विभिन्न वार्डों में 100 बेड लगे पाए गए एवं अन्य तैयारियाँ सुचारू रूप से संचालित पाई गईं। उन्होंने प्राचार्य मेडिकल कॉलेज को शीघ्र तैयारियां पूर्ण किये जाने एवं ऑक्सीजन प्लांट में प्लांट की स्थापना शीघ्र कराये जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए l निरीक्षण में मुख्य चिकित्साधिकारी, प्राचार्य मेडिकल कॉलेज एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सहित अन्य चिकित्सक व अधिकारी उपस्थित रहे l

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिलरियागंज आज़मगढ़:मनबढ़ो की पीटाई से वृद्ध घायल

Thu Jun 10 , 2021
बिलरियागंज/ आजमगढ़ स्थानीय थाना बिलरियागंज के खानपुर भगतपट्टी (बडका पुरा)गांव निवासी कैलाश शर्मा उम्र (65) वर्ष पुत्र स्व: अपरबल शर्मा ने भलुवाई गांव के पास रोड पर किराना व जनरल स्टोर व अन्य घरेलू सामान की दुकान है और हमारी दुकान के बगल में डीजे के साथ नाच गाना गा […]

You May Like

advertisement