कलेक्टर के निर्देश पर विभिन्न कार्यालयों का किया गया निरीक्षण

कलेक्टर ने अनुपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के दिए निर्देश

 जांजगीर-चांपा 22 नवम्बर 2022/ शासकीय कार्यालयों में अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति समय पर सुनिश्चित करने कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशानुसार एसडीएम जांजगीर, एसडीएम चांपा संयुक्त कलेक्टर और तहसीलदार द्वारा विभिन्न शासकीय कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया है। निरीक्षण में अनेक अधिकारी-कर्मचारी कार्यालयीन समय पर भी दफ्तर नहीं पहुँचे थे। कलेक्टर ने अनुपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।       

     निरीक्षण में अनुविभागीय राजस्व अधिकारी डॉ आराध्या राहुल कुमार के द्वारा लोक निर्माण विभाग चांपा में निरीक्षण के दौरान पूनम सिंह राजपूत मानचित्रकार, श्री गणराज कंवर, सरस्वती राठौर, सरिता कंवर, तहेरा खातून, संजय कुमार नेताम, हेमंत देवांगन और चांपा के कार्यपालन अभियंता ममता पटेल, चांपा तहसील कार्यालय में आरती श्रीवास, लाल दास मानिकपुरी अनुपस्थि पाई गई। इसी प्रकार अनुविभागीय अधिकारी (रा) जांजगीर-चांपा के द्वारा किए गए निरीक्षण में कार्यालय संचालक ग्राम एवं नगर निवेश में श्री तामेश्वर देवांगन, सहा. संचालक, श्रीमती नम्रता भोई, वरिष्ट शोध सहायक, श्री कपिलनाथ सोनी, वरि. मानचित्रकार, श्री राजेश कश्यप, सहा. ग्रेड-3, श्री वेदप्रकाश महिपाल भृत्य, श्रम कार्यालय जांजगीर चांपा में श्री घनश्याम पाणिग्रही, श्रम पदाधिकारी, श्री अजय कटकवार, कम्प्यूटर ऑपरेटर, श्री अनिल राठौर, कम्प्यूटर ऑपरेटर, श्रीमती सरस्वती शर्मा, कंप्यूटर ऑपरेटर, श्रीमती मेघा सिंह, कम्प्यूटर ऑपरेटर श्री राजेश्वर कहरा, वाहन चालक, श्री व्ही. के. लकड़ा, श्रम निरीक्षक, सुश्री सरिता चंद्रवंशी, श्रम निरीक्षक श्रीमती सुमन धीवर श्रम उप निरीक्षक,  श्री एस. के. मिरी, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं जांजगीर में श्री आर.पी. मिश्रा, सहा. ग्रेड-1, श्री सौरभ सर्याम, ई.एन.यू., श्रीमती गीतांजली सोनी, ए.व्ही.एफ.ओ., श्री प्रियंका घृतलहरे, ए.व्ही.एफ.ओ., श्री एम. भारद्वाज, ए.व्ही.एफ.ओ., श्री गणेश राम श्रीमोर, वा.चा., श्री रूपेश थवाईत, वा.चा., जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित गीर में श्री अश्वनी पाण्डेय नोडल अधिकारी, श्री आर.एल. तिवारी शाखा प्रबंधक, श्री एस. एल. पैकरा, पर्यवेक्षक, श्रीमती पुष्पलता राठौर, श्री राजेश तिवारी, भृत्य श्री भूमीश कुमार दुबे, श्री लखेश्वर यादव, कार्यपालन अभियंता हसदेव नाहर जल प्रबंध संभाग जांजगीर में रामदास मानिकपुरी, टेलीफोन ऑपरेटर, श्री राजेन्द्र राठौर, स्थल सहायक, श्रीमती किरण यादव, जल वाहक, श्रीमती भगवती बाई, जल वाहक, श्री दिलीप वस्त्रकार, पत्र वाहक,  श्री निर्मल कौशिक, पत्र वाहक, श्री केशर बहादुर, चौकीदार श्री लेखराम यादव, चौकीदार, श्री चौतुराम यादव, चौकीदार, श्री हरिदयाल राठौर, अकुशल सहायक, श्री टी.पी. यादव, मानचित्रकार अनुपस्थित पाए गए। 

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गोठानों में किसानों ने किया पैरादान, पशुपालकों ने कराया पंजीयन, सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं की मिली जानकारी

Tue Nov 22 , 2022
कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशन एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ ज्योति पटेल के मार्गदर्शन में गोठानों में 21 से 23 नवम्बर तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में 21 नवम्बर को गोठानों में ग्रामीणों, किसानों, पशुपालकों, गोठान समिति को विभागीय अधिकारियों ने शासकीय […]

You May Like

Breaking News

advertisement