पुलिस लाइन स्थित रविन्द्रालय सभागार में पुलिस महानिरीक्षक द्वारा दीप प्रज्वलित कर यातायात माह के दौरान यातायात नियमों के प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ

पुलिस लाइन स्थित रविन्द्रालय सभागार में पुलिस महानिरीक्षक द्वारा दीप प्रज्वलित कर यातायात माह के दौरान यातायात नियमों के प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : जनपद में मंगलवार को पुलिस लाईन स्थित रविन्द्रालय सभागार में डा० राकेश सिंह, पुलिस महानिरीक्षक, बरेली परिक्षेत्र, बरेली के द्वारा दीप प्रज्वलित कर यातायात माह के दौरान या तायात नियमों के प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के दौरान घुले सुशील चन्द्रभान, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, राम मोहन सिंह, पुलिस अधीक्षक यातायात, अजय कुमार गौतम, क्षेत्राधिकारी यातायात, श्वेता कुमारी यादव, क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम, आशीष प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी लाइन, अनिता चौहान, क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय, डा० पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह, चिकित्सा अधीक्षक, पुलिस चिकित्साल्य एवं थाना/यातायात पुलिस (200 पुलिस कर्मी) में नियुक्त पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस महानिरीक्षक, बरेली परिक्षेत्र, बरेली द्वारा पुलिस कर्मियों को जाम से निजात दिलाने के सम्बंध में यातायात पुलिस एवं थाना पुलिस को साथ मिलकर कार्य करने हेतु निर्देश दिये गये एवं पुलिस कर्मी जो हेल्मेट पहने नहीं मिले तो उनके विरूद्ध कठोर विभागीय कार्यवाही अमल में लायी जाये। घर से निकलते ही यातायात शुरू हो जाता है। अतः सभी लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया जाय। शीत ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए धुंध के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु चीनी मिलों से समन्वय स्थापित कर प्रत्येक गन्ना ढ़ोने वाले वाहनों पर रिफ्लेक्टर का प्रयोग किये जाने, स्कूली वाहनों का समय-समय पर आवश्यक निरीक्षण करने के सम्बंध में भी दिशा-निर्देश निर्गत किये गये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि बिना हेल्मेट, सीटबेल्ट व तीन सवारी (दो पहिया वाहन) वाले वाहन चालकों के विरूद्ध 100 प्रतिशत चालान की कार्यवाही की जाये, इसके अतिरिक्त समस्त को फर्स्ट एड हेतु प्रशिक्षण दिया गया। पुलिस अधीक्षक यातायात ने यातायात नियम सम्बंधित कानूनी प्राविधान व पुलिस व्यवहार सम्बंधी जानकारी सभी कर्मचारियों को दी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन बरेली द्वारा गूगल मीट के माध्यम से जनपदों में साइबर थानों व साइबर हेल्प डेस्क के गठन की स्थिति की समीक्षा बैठक कर संबंधित को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

Wed Nov 22 , 2023
अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन बरेली द्वारा गूगल मीट के माध्यम से जनपदों में साइबर थानों व साइबर हेल्प डेस्क के गठन की स्थिति की समीक्षा बैठक कर संबंधित को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन, बरेली पी0सी0 मीना द्वारा गूगल मीट के […]

You May Like

advertisement