परिवारों से दूर प्रेरणा वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों के साथ युवाओं एवं जोधपुर से आए परिवार ने मनाया होली का त्यौहार।

परिवारों से दूर प्रेरणा वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों के साथ युवाओं एवं जोधपुर से आए परिवार ने मनाया होली का त्यौहार।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161- 91877

प्रेरणा संस्था द्वारा परिवारों से नकारे बुजुर्गों की सेवा को सुनकर जोधपुर से पहुंचा होली का त्यौहार मनाने परिवार।
युवाओं और विद्यार्थियों के साथ प्रेरणा वृद्धाश्रम में बुजुर्गों ने मनाया खूब मस्ती में होली का त्यौहार ।
प्रेरणा वृद्धाश्रम में धूमधाम से मनाया गया रंगों का त्यौहार होली।
प्रेरणा वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ समाज के लोगों ने होली के त्यौहार का लिया खूब आनंद ।
होली के त्यौहार पर बुजुर्गों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा गीतों पर लगाए खूब ठुमके।

कुरुक्षेत्र, 30 मार्च :- अपने परिवारों से दूर प्रेरणा वृद्धाश्रम में जीवन यापन कर रहे अनेकों बुजुर्ग होली के त्यौहार के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में झूमने को मजबूर हो गए। हों भी क्यों न क्योंकि प्रेरणा वृद्धाश्रम में अन्य त्यौहारों लोहड़ी, दीपावली, दशहरा तथा तीज के भांति रंगों व प्रेम प्यार का त्यौहार होली भव्य तरीके से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर विशेष तौर पर प्रेरणा संस्था के समाजसेवा के कार्यों एवं बुजुर्गों की सेवा कार्यों की ख्याति सुन कर जोधपुर से सर्वजीत, विनती विज एवं तनिष्क अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ होली मनाने के लिए प्रेरणा वृद्धाश्रम में पहुंचे। जोधपुर से आए परिवार का प्रेरणा के संस्थापक जयभगवान सिंगला, आशा सिंगला, ज्वैल सिंगला, अंजली सिंगला, अदिति तथा प्रेरणा संस्था की अध्यक्षा रेणु खुंगर ने स्वागत किया। इस मौके पर नगर की अनेक गणमान्य हस्तियों ने भी वृद्धाश्रम के बुजुर्गों के साथ होली का त्यौहार मनाया। कार्यक्रम शुभारम्भ से पूर्व जोधपुर से आए परिवार के लोगों, युवाओं एवं विद्यार्थियों द्वारा देश के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। सभी ने होली का पर्व मनाने से पूर्व वृद्धाश्रम में स्थित मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना की तथा पवित्र शिवलिंग पर अभिषेक किया। उसके उपरांत सभी ने एक दूसरे को जहां रंग लगाए। वहीं आश्रम के बुजुर्ग भी रंग लगाने में पीछे नहीं रहे। होली के त्यौहार पर अपने पुराने दिनों को याद करते हुए बुजुर्ग दंपतियों ने पुराने गीतों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। इस मौके पर हरियाणवी गीतों की भी खूब धूम रही। बुजुर्गों द्वारा युवाओं और बच्चों के साथ ठुमके लगाने का नजारा ही कुछ अलग था। ऐसे समय में बुजुर्ग यह भूलने को मजबूर हो गए कि वह अपने परिवारों से दूर किसी वृद्धाश्रम में रहते हैं। प्रेरणा आश्रम के नन्हे बच्चों ने भी सुंदर प्रस्तुतियां दी। प्रेरणा वृद्धाश्रम के संस्थापक जयभगवान सिंगला ने कहाकि वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ पूरा वर्ष वृद्धाश्रम के बुजुर्गों के साथ सभी त्यौहार मनाते हैं ताकि बुजुर्गों में सकारात्मक सोच पैदा हो और बुजुर्ग कभी यह न सोचें कि वे अपने परिवारों से दूर हैं। उन्होंने कहाकि कितनी खुशी की बात है कि आज अपने बच्चों को संस्कार देने के लिए जोधपुर से आकर सर्वजीत के परिवार ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ मनाई। यह होली वर्षों तक याद रहेगी। जोधपुर से परिवार के साथ होली मनाने वृद्धाश्रम में पहुंचे सर्वजीत ने कहाकि उन्होंने प्रेरणा के संचालकों और सिंगला परिवार की बुजुर्गों की सेवा के बारे में ख्याति सुनी। यह दिल से बुजुर्गों की सेवा करते हुए वृद्धाश्रम चला रहे हैं। उन्होंने कहाकि यहां आकर वास्तव में अपना एक घर देखा है। विनती विज ने कहाकि यहां आकर उन्हें जो देखने को मिला वह वास्तव में सराहनीय है। संस्था के सदस्यों द्वारा बुजुर्गों की अपनेपन से सेवा की जा रही है। होली के मौके पर प्रेरणा वृद्धाश्रम में हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया गया। जिसका सभी ने खूब आनंद लिया। बहुत से युवाओं ने जीवन में पहली बार वृद्धाश्रम में आकर बुजुर्गों के साथ होली मनाई। यहां वृद्धों का साथ होली मनाते हुए बुजुर्गों को अपनेपन का अहसास हुआ। उन्हें अपने नाना नानी व दादा दादी अहसास मिला। आश्रम में रहने वाली वृद्धा चरणजीत कौर ने भी कहाकि इन बच्चों के साथ होली मनाते हुए उन्हें घर की भी याद नहीं आई। वह यहां हर त्यौहार इसी प्रकार मनाते हैं। प्रेरणा की अध्यक्षा रेणू खुंगर ने कहाकि यह होली का त्यौहार भारतवासियों का विशेष पर्व है। युवाओं तथा समाज के अन्य लोगों ने आश्रम के बुजुर्गों के साथ खूब मस्ती की। बच्चों को यहां आकर होली का खूब आनंद आया। इस अवसर पर बुजुर्गों को मिठाईयां तथा फल भी वितरित किये गए। नगर के गणमान्य नागरिकों ने बुजुर्गों के साथ होली के त्यौहार का खूब आनंद लिया। प्रेरणा संस्था की अध्यक्षा रेणु खुंगर ने आये हुए अतिथियों का स्वागत तथा धन्यवाद किया। इस मौके पर डा. ममता सूद, डा. बलवान विशिष्ट, डा. सी.डी.एस. कौशल, वीरेंद्र राठौर, डा. केवल कृष्ण, हरिकेश पापोसा, शकुंतला, सीता, सुधीर हांडा, सरदार बिंद्रा, अनिल कुमार, आदेश कुमार, सौरभ, भारत, सचिन, देव ऋषि, महक इत्यादि सहित वृद्धाश्रम में रहने वाले बड़ी संख्या में बुजुर्ग मौजूद थे।
प्रेरणा वृद्धाश्रम में होली के त्यौहार पर भव्य आयोजन तथा कार्यक्रम का आनंद लेते हुए जोधपुर से आया परिवार, बुजुर्ग एवं अतिथिगण।
प्रेरणा वृद्धाश्रम में होली का त्यौहार मनाने से पूर्व शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए तथा मंदिर में पूजा अर्चना करते हुए।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरुप ब्रह्मचारी का जन्मोत्सव विद्यापीठ में श्रद्धा और हर्षोल्लास से मनाया गया।

Tue Mar 30 , 2021
जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरुप ब्रह्मचारी का जन्मोत्सव विद्यापीठ में श्रद्धा और हर्षोल्लास से मनाया गया। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 94161- 91877 जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष के जन्मोत्सव पर की गई लम्बी उम्र की कामना।जयराम विद्यापीठ में ब्रह्मचारियों ने किया मंत्रोच्चारण के साथ अनुष्ठान एवं पूजन। […]

You May Like

advertisement