Uncategorized

गुरुकुल कुरुक्षेत्र में ऑपरेशन सिंदूर पर प्रेरणादायी व्याख्यान

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, ब्यूरो चीफ – संजीव कुमारी दूरभाष – 94161 91877

कुरुक्षेत्र, 21 अगस्त : गुरुकुल कुरुक्षेत्र में एक विशेष सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें 38 इन्फेंट्री ब्रिगेड के कमांडर ब्रिगेडियर अनिल कुमार मोर ने विद्यार्थियों को ऑपरेशन सिंदूर से अवगत कराया गया। इस अवसर पर निदेशक ब्रिगेडियर डॉ. प्रवीण कुमार शर्मा ने अतिथि का स्वागत किया और उनकी उपलब्धियों का उल्लेख किया।
मंच से संबोधित करते हुए ब्रिगेडियर मोर ने अपने अनुभव साझा किए और ऑपरेशन सिंदूर का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने भारतीय सेना की आतंकवाद के प्रति शून्य सहिष्णुता की नीति पर प्रकाश डाला। वीडियो और घटनाओं के माध्यम से उन्होंने इस ऑपरेशन की आवश्यकता समझाई और संसद हमले तथा मुंबई हमले जैसे आतंकी हमलों का उदाहरण दिया।
उन्होंने पहलगाम हमले और इसके पीछे पाकिस्तान की साजिश पर भी चर्चा की। भारत और पाकिस्तान की तुलना करते हुए उन्होंने बताया कि भारत आज विश्व की चैथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है जबकि पाकिस्तान की स्थिति नगण्य है। ब्रिगेडियर मोर ने कहा कि पाकिस्तान की हर कोशिश भारतीय सेना की बहादुरी और योजनाओं के आगे असफल रही।
छात्रों को प्रेरित करते हुए उन्होंने उन्हें “इन्फो वारियर” बनने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के अंत में गुरुकुल के प्राचार्य सुबे प्रताप ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel