अम्बेडकर नगर:बहू के बजाय ससुर पर भाजपा ने किया भरोसा सातवीं बार फिर त्रिवेणी राम बनाए गए उम्मीदवार

बहू के बजाय ससुर पर भाजपा ने किया भरोसा सातवीं बार फिर त्रिवेणी राम बनाए गए उम्मीदवार

अम्बेडकर नगर | भारतीय जनता पार्टी की चुनावी वैतरणी त्रिवेणी राम के सहारे ही पार होगी भाजपा नेतृत्व ने इस बार बहू के बजाय ससुर पर जताया भरोसा हालांकि परिवार के प्रति पार्टी का स्नेह बरकरार रहा भारतीय जनता पार्टी ने सातवीं बार त्रिवेणी राम को अपना विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाया है भाजपा ने वर्ष 1989 में त्रिवेणी राम को अपना जहांगीरगंज सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया था लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिल पाई थी वर्ष 1991की राम लहर के दौरान त्रिवेणी राम विधायक निर्वाचित होने में कामयाब हो गए वर्ष 1993 एवं वर्ष 19996 में भी भाजपा ने त्रिवेणी राम को मैदान में उतारा लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिल पाई वर्ष 2002 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने अपनी रणनीति बदल दी व साहबदीन कन्नौजिया को मैदान में उतारा लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती के चुनावी समर में आ जाने के कारण साहबदीन कन्नौजिया को भी कामयाबी नहीं मिल पाई वर्ष 2007 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने फिर त्रिवेणी राम को मैदान में उतरा लेकिन त्रिवेणी राम को कामयाबी नहीं मिल पाई और तीसरे स्थान पर चले गए वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने फिर त्रिवेणी राम को मैदान में उतारा त्रिवेणी राम पर दांव लगाना महंगा पड़ गया और वह चौथे स्थान पर चले गए वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने उनकी पूत्रवधू अनीता कमल को अपना आलापुर से विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाया अनीता कमल सपा की प्रत्याशी संगीता कन्नौजिया को पराजित कर विधायक निर्वाचित हो गई अब जब विधानसभा चुनाव फिर होने जा रहा है तो भाजपा ने विधायक अनीता कमल का टिकट काटकर उनके ससुर त्रिवेणी राम पर एक बार पुनः भरोसा जताते हुए उन्हें सातवीं बार अपना विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाया है दो बार लोकसभा का भाजपा के टिकट पर त्रिवेणी राम चुनाव लड़ चुके हैं अब त्रिवेणी राम आलापुर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर सातवीं बार लड़ेंगे चुनाव पार्टी की स्थापना से ही भाजपा त्रिवेणी राम और उनके परिवार पर भरोसा जताती आ रही है वर्ष 2002 का विधान सभा चुनाव छोड़ दिया जाए तो अब तक पार्टी के स्थापना के समय से ही विधानसभा चुनाव में त्रिवेणी राम व उनके परिवार से भाजपा का टिकट दूर नहीं हो पाया है भाजपा उन्हें अपना उम्मीदवार बनाती आ रही है इस बार भी त्रिवेणी राम ही भाजपा की चुनावी नैया के आलापुर में खेवनहार होंगे ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अम्बेडकर नगर:वैक्सीनेशन की आड़ में शिक्षकों का वेतन अवरुद्ध होना अनुचित-शैक्षिक महासंघ

Tue Feb 8 , 2022
वैक्सीनेशन की आड़ में शिक्षकों का वेतन अवरुद्ध होना अनुचित-शैक्षिक महासंघ अम्बेडकर नगर।माध्यमिक विद्यालयों में 15 से 18 वय वर्ष के विद्यार्थियों के टीकाकरण को लेकर जिले के सभी सहायताप्राप्त विद्यालयों का जनवरी का वेतन अबतक पारित न किया जाना अव्यवहारिक और शिक्षकों तथा कर्मचारियों का उत्पीड़न है।यह उद्गार राष्ट्रीय […]

You May Like

advertisement