कन्नौज:कलेक्ट्रेट सभागार मे बैठक कर दिए निर्देश

कलेक्ट्रेट सभागार मे बैठक कर दिए निर्देश

कन्नौज । आज़ादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत विधिक सेवा/सहायता गतिविधियों का जनपद में व्यापक प्रचार प्रसार सुनिश्चित कराएं। तहसील एवं ग्रामीण स्तर पर विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जाए । अपर जिला न्यायाधीश प्रथम विशंभर प्रसाद द्वारा कोर्ट सभागार में आज़ादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम दिनांक 02 अक्टूबर 2021 से 14 नवम्बर 2021 तक मनाए जाने हेतु गठित समन्वय एवं पर्यवेक्षण समिति की बैठक की । अध्यक्षता करते हुए उपस्थित जिला स्तरीय अधिकारियों को दिए। बैठक में प्रभारी सचिव/ सिविल जज(सी0डि0) सुश्री शाम्भवी यादव द्वारा समस्त विभागाध्यक्षों को समन्वय एवं पर्यवेक्षण समिति के गठन का उद्देश्य बताते हुए कहा कि इस महोत्सव हेतु मा0 राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में सभी विभाग कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु कार्ययोजना तैयार कर शीघ्र प्रेषित करें। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत संयुक्त रूप से विधिक सेवा प्राधिकरण एवं शासकीय जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जन जन तक पहुंच सके। शाम्भवी यादव द्वारा समस्त विभागों, पुलिस एवं जिला प्रशासन के समनव्यय एवं सहयोग से कार्यक्रम से सफल संचालन हेतु कार्ययोजना तैयार किये जाने के निर्देश दिए । जिसके अंतर्गतजनपद के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत आंगनवाड़ी कार्यकत्री, आशा बहुओं, लेखपालों, ग्राम पंचायत अधिकारियों एवं अन्य धरातलीय स्तर पर कार्य करने वाले कर्मचारियों एवं विभिन्न एन0जी0ओ0 का भी सहयोग से इस कार्यक्रम को सफल बनाया जाए। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर दैनिक गतिविधियों की समीक्षा हेतु उप समिति का भी गठन किया जाए जिसमें जिला स्तर पर दो-तीन व्यक्तियों एक उप समिति बनाई जाए जिसमें नोडल अधिकारी लोक अदालत अध्यक्ष एवं कम से कम एक अन्य न्यायिक अधिकारी सदस्य के रूप में रहेंगे जिनके द्वारा दिन प्रतिदिन की विधिक सेवा संबंधी गतिविधियों एवं कार्यों की समीक्षा की जाएगी तथा यह सुनिश्चित किया जाएगा कि अधिकाधिक संख्या में आम जनता को विधिक सेवा एवं सहायता गतिविधियों की जानकारी पहुंचे तथा कम समय में जिले की शत-प्रतिशत आबादी को विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित विधिक सेवाओं की जानकारी प्रदान किया जाना सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने ग्रामीण स्तर पर 1000 तक की जनसंख्या वाले गांव हेतु 2 लोगों की टीम तथा 2000 से 3000 की जनसंख्या वाले गांवों हेतु 3 लोगों की टीम का गठन किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने तहसील स्तर पर भी परीक्षण हेतु समितियां बनाए जाने के निर्देश दिए गए । जो बनाई गई टीमों के माध्यम से जनता के मध्य विधिक सेवा गतिविधियों की जागरूकता हेतु जाएंगे एवं उनके सामने यदि वैवाहिक विवाद का कोई प्रकरण आता है । कार्यकर्ताओं द्वारा ऐसे मामलों से संबंधित प्रार्थना पत्र प्राप्त कर लिए जाएंगे । ऐसे प्रार्थना पत्रों पर उभय पक्षों के मोबाइल नंबर एवं व्हाट्सएप नंबर अंकित करने के उपरांत संबंधित को अवगत कराया जाएगा । इस हेतु किसी मुकदमे की आवश्यकता नहीं है। एवं उनको यह विश्वास दिलाते हुए कि उनका प्रार्थना पत्र विशेष लोक अदालत के द्वारा प्री लिटिगेशन स्तर पर ही निस्तारित कर दिया जाएगा एवं ऐसी लोक अदालत की तिथि से पक्षकारों को फोन पर सूचित किया जाएगा। उन्होंने कहां कि उक्त उदाहरण के अनुरूप अन्य विशेष कार्यकार्यताओं, सदस्यों द्वारा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की मंशा के अनुरूप जिले के प्रत्येक व्यक्ति को विधिक सेवा प्राधिकरण की विधिक सेवा एवं शासकीय जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की जा सके। उन्होंने बैठक में उपस्थित विभिन्न योजनाओं से जुड़े हुए विभागाध्यक्षो को अपने अपने विभागों में संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी शीघ्र उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिये। उन्होंने दिनांक 02 अक्टूबर 2021 को विभिन्न तहसीलों में प्रभातफेरी निकाले जाने हेतु समस्त तहसीलदारों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का एकमात्र उद्देश्य है । इन सब विधिक सेवा गतिविधियों के दौरान आम व्यक्ति को यह विश्वास दिलाया जाए । कि तहसील स्तर से लेकर सर्वोच्च न्यायालय तक पात्र व्यक्तियों को प्रभावी निशुल्क विधिक सेवा प्रदान की जाती है। उन्होंने कहा कि पूरे जनपद में नालसा मॉड्यूल के अनुरूप विधिक सेवा शिविर आयोजित किए जाएंगे । जिससे की जनकल्याणकारी शासकीय योजनाओं के लाभार्थियों को स्थल पर ही योजनाओं से लाभान्वित किया जा सके। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक डॉ अरविंद कुमार, तहसीलदार सदर, तिर्वा, जिला विकास अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ग्वालियर:साइबर सेल ने चोरी व गिरे हुए 25 मोबाइलों को किया बरामद

Fri Oct 1 , 2021
ग्वालियर मध्य प्रदेश से जिला रिपोर्टर विनय त्रिवेदी कैमरामैन सागर शर्मा,पुलिस अधीक्षक अमित सांघी के निर्देश पर साइबर सेल ने चोरी व गिरे हुए 25 मोबाइलों को ढूंढने पर सफलता प्राप्त की,ग्वालियर पुलिस अधीक्षक ने आज उन लोगों के चेहरों पर मुस्कान लौटा दी जिनके महंगे स्मार्ट फोन या तो […]

You May Like

advertisement