पंचायती राज प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश

कन्नौज

पंचायती राज प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश
जिला संवाददाता प्रशांत कुमार त्रिवेदी
अधिकारी पूर्ण तैयारी से बैठक में उपस्थित हों। योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु पूर्ण सजगता से कार्य किया जाना सुनिश्चित करें।उक्त निर्देश आज मा0 मंत्री पंचायतीराज विभाग, उत्तर प्रदेश/ मा0 प्रभारी मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह चौधरी जी द्वारा चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव 2021 समारोह के उपरांत कलेक्ट्रेट सभागार में जिला योजना समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कृषि, पशुपालन, दुग्ध विकास, सहकारिता, वन विभाग, ग्राम्य विकास, सिंचाई एवं जल संसाधन, मनरेगा, भूमि सुधार, पंचायतीराज, सामुदायिक विकास, लघु सिंचाई, अतिरिक्त ऊर्जा(नेडा), खादी ग्रामोद्योग, रेशम, सड़क, पल, पर्यावरण, पर्यटन, प्राथमिक, माध्यमिक एवं प्राविधिक शिक्षा, खेलकूद, एलोपैथी, परिवार कल्याण, होमियोपैथी, आयुर्वेद, यूनानी, ग्रामीण स्वक्षता, आवास, नगर विकास, अल्पसंख्यक कल्याण, समाज कल्याण, सेवायोजन, महिला कल्याण, पुष्टाहार आदि विभागों से पूर्व में आवंटित बजट के प्रयोग व उससे किये गए कार्यों के संबंध में जानकी की एवं कुछ अधिकारियों द्वारा बजट के सापेक्ष किये गए कार्यों के संबंध में पूर्ण उत्तर स्पष्ट दिए गए परंतु आवंटित बजट के आंकड़े स्पष्ट रूप से न बताए जाने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए सभी अधिकारियों को पूर्ण तैयार से आने के निर्देश दिए। मा0 मंत्री जी ने वर्ष 2021-22 हेतु गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले पात्र परिवारों के आवास हेतु रु0 6544.80 लाख, वृद्धावस्था, विधवा एवं विकलांगों की पेंशन हेतु रु0 574.71 लाख, ग्रामीण स्वक्षता कार्यक्रम हेतु रु0 522.96 लाख, सिंचाई हेतु रु0 1640.01 लाख, अनुसूचित जाति/पिछड़ी जाति/अल्पसंख्यक/ सामान्य छात्रों की छात्रवृत्ति हेतु रु0 389.36 लाख, पशुपालन विभाग की विभिन्न योजनाओं हेतु रु0 369.57 लाख, दुग्ध विकास हेतु रु0 220.86 लाख आदि विभागों द्वारा दिये गए प्रस्तावों के अनुरूप कुल रु0 24 हज़ार 903 लाख के प्रस्ताव अनुमोदित किया। इस संबंध में मा0 विधयक तिर्वा श्री कैलाश राजपूत एवं अन्य समिति के सदस्यों द्वारा सभी प्रस्ताव बिना किसी कमी के अनुमोदित किये गए।बैठक में मा0 विधायक तिर्वा श्री कैलाश राजपूत, मा0 पूर्व विधायक श्री बनवारी लाल दोहरे, शासन द्वारा नामित जिला योजना के नामित सदस्य श्री आनंद कुमार सिंह, जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी श्री आर0एन0सिंह, व अन्य संबंधित अधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कारगिल के शहीदों को नमन करदी गई श्रद्धांजलि

Fri Feb 5 , 2021
कारगिल के शहीदों को नमन करदी गई श्रद्धांजलि आजमगढ़ । विकासखंड पल्हनी गाँव विशूनपुर राम मंदिर लीलापुर स्व शहीद सुनील कुमार पाठक कारगिल युद्ध में शहीद हुए उनकी माता सुभ्रदा देवी ने शहीदों को नमन् कर चौरी चौरा कांड को लेकर शहीदों को नमन किया गया चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव […]

You May Like

advertisement