शाला प्रवेशोत्सव के दौरान निरीक्षण में अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों का वेतन काटने के निर्देश

जांजगीर-चांपा 12 जुलाई 2023/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी श्री एच आर सोम सहित उड़नदस्ता दल द्वारा शाला प्रवेशोत्सव पर जिले के स्कूलों को निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान 45 शिक्षक बिना पूर्व सूचना, आवेदन के अनुपस्थित पाये गये हैं। जिनके विरूद्ध जिला शिक्षा अधिकारी के नोटिस जारी कर अनुपस्थित दिवस का नियमानुसार वेतन काटने के निर्देश संबंधित आहरण एवं संवितरण अधिकारी, विकासखंड शिक्षा अधिकारियों एवं संबंधित प्राचार्याे को दिए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी श्री एच आर सोम ने बताया कि अनुपस्थित शिक्षकों में बलौदा विकासखंड के 15 शिक्षक, अकलतरा विकासखंड के 10 शिक्षक, नवागढ़ विकासखंड के 06 शिक्षक, पामगढ़ विकासखंड के 06 शिक्षक और बम्हनीडीह विकासखंड के 08 शिक्षक अनुपस्थित पाये गए। अनुपस्थित शिक्षकों के विरूद्ध नोटिस जारी कर वेतन काटने के निर्देश दिए गए हैं।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

लेखापाल एवं सहायक ग्रेड-03 के पद पर भर्ती हेतु प्राप्त दावा आपत्तियों के निराकरण पश्चात कौशल परीक्षा 13 जुलाई को

Wed Jul 12 , 2023
 जांजगीर-चांपा 12 जुलाई 2023/ कार्यालयीन संविदा भर्ती विज्ञापन लेखापाल (संविदा) एवं सहायक ग्रेड-03 (संविदा) के पदों की पूर्ति, भर्ती किये जाने हेतु दावें एवं आपत्तियाँ 07 जुलाई 2023 तक आवेदन आमंत्रित किया गया था। प्राप्त दावें एवं आपत्तियों के निराकरण उपरांत उक्त दोनो पदों के लिए पात्र, अपात्र अंतरिम सूची […]

You May Like

advertisement