अधिक से अधिक संख्या में टीकाकरण करवाने के निर्देश निजी स्वास्थ्य केंद्रों में 50% बेड कोविड उपचार के लिए सुरक्षित रखा जाएगा

जांजगीर-चांपा 28 मार्च 2021/   कलेक्टर श्री यशवंत कुमार के मार्गनिर्देशन में आज कोविड टीकाकरण को बढ़ाने और संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए  निजी स्वास्थ्य केंद्रों के  50 प्रतिशत बेड आरक्षित रखने के निर्देश दिए गए।        जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ पुष्पेंद्र लहरे ने बताया कि आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और निजी स्वास्थ्य केंद्रों के संचालकों की बैठक लेकर जिला पंचायत सीईओ श्री गजेंद्र सिंह ठाकुर ने कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए अपने  नर्सिंग होम के 50% बेड कोविड- उपचार के लिए सुरक्षित रखने को कहा। उन्होंने कहा कि कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुसार अस्पताल में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें । उन्होंने एक और बैठक में कोविड टीकाकरण  से संबंधित अधिकारियों, नगरी निकाय के सीएमओ और जनपद के सीएमओ को निर्देशित किया कि टीकाकरण की  संख्या बढ़ाने के लिए ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स समिति  के माध्यम से कार्य योजना तैयार तैयार करें । जिससे समय पर अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा सके।

 इसी प्रकार जिला कार्यालय के सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक  में अपर कलेक्टर श्रीमती लीना कोसम ने राजस्व अधिकारियों को टीकाकरण के लिए अधिक से अधिक लोगों को मोबिलाइज करने के निर्देश दिए। स्थानीय स्तर पर टीकाकरण को बढ़ाने के लिए विभागीय समन्वय से कार्य करने के भी निर्देश दिए। 
सीएमएचओ डॉ एस आर बंजारे ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण के पहले और दूसरे खुराक के बीच 42 दिनों का अंतर रखने का निर्देश स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिया गया है। पहले प्रथम  और दूसरे खुराक के बीच 28 दिनों का अंतर रखा जाता था अब इस अंतराल को बढ़ाया गया है।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अधिक से अधिक संख्या में टीकाकरण करवाने के निर्देश निजी स्वास्थ्य केंद्रों में 50% बेड कोविड उपचार के लिए सुरक्षित रखा जाएगा

Sun Mar 28 , 2021
जांजगीर-चांपा 28 मार्च 2021/   कलेक्टर श्री यशवंत कुमार के मार्गनिर्देशन में आज कोविड टीकाकरण को बढ़ाने और संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए  निजी स्वास्थ्य केंद्रों के  50 प्रतिशत बेड आरक्षित रखने के निर्देश दिए गए।        जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ पुष्पेंद्र लहरे ने बताया कि आज जिला पंचायत […]

You May Like

advertisement