स्वच्छ रेलगाड़ी दिवस पर ट्रेनों में की गयी गहन साफ़-सफाई

फिरोजपुर 22 सितम्बर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:-

16 सितंबर से 02 अक्टूबर, 2021 तक प्रतिदिन अलग-अलग गतिविधियों द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस पखवाड़े के दौरान 21 और 22 सितम्बर को स्वच्छ रेलगाड़ी दिवस मनाया गया। इस सफाई अभियान के तहत फिरोजपुर मंडल से प्रारंभ होने वाली सभी यात्री ट्रेनों की साफ़-सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया। ट्रेनों एवं उसके अंदर के शौचालयों के साथ-साथ पैंट्री कार की भी गहन साफ-सफाई की गयी। ट्रेनों की शौचालयों को मशीनीकृत एवं उनकी बाहरी सतहों को भी साफ़ किया गया। ट्रेनों से एकत्रित कचरे एवं प्लास्टिक का समुचित रूप से निपटान किया गया। ट्रेन के डिब्बों में पानी की नलों की लीकेज को जांचा गया और जो ख़राब थे उन्हें अविलम्ब ठीक किया गया। ट्रेनों में लगे विधुत उपकरणों की फिटिंग तथा इनकी विस्तृत साफ-सफाई सुनिश्चित की गयी। यांत्रिक विभाग द्वारा वाशिंग पिट लाइनों में ट्रेनों के डिब्बों की धुलाई एवं मरम्मत का काम किया जाता है। फिरोजपुर मंडल में श्री माता वैष्णो देवी कटरा, जम्मू तवी, पठानकोट, अमृतसर, फिरोजपुर कैंट आदि रेलवे स्टेशनों के वाशिंग पिट लाइनों में ट्रेनों की व्यापक साफ़-सफाई की गयी। श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन के वाशिंग पिट लाइन में आटोमेटिक कोच वाशिंग प्लांट लगा हुआ है, यहाँ कम पानी में ट्रेनों के डिब्बें जल्दी धुल जाते है तथा श्रमशक्ति (Manpower) की भी बचत होती है। अधिकारियों एवं पर्यवक्षकों द्वारा ट्रेनों की सफाई व्यवस्था की निगरानी की गयी एवं सफाई में बेहतर परिणाम के लिए सफाई कर्मचारियों के साथ संवाद भी किया गया। इस दौरान ट्रेन तथा रेल परिसर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए ट्रेनों के अन्दर “क्या करें और क्या न करें” से संबधित पोस्टर लगाए गए तथा पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम के माध्यम से यात्रियों को कोच एवं स्टेशनों की साफ-सफाई बनाए रखने तथा कचरा डस्टबिन में डालने के लिए जागरूक किया गया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ਡੀ ਸੀ ਦਫ਼ਤਰ ਕਾਮੇ ਮੁੜ ਸੰਘਰਸ਼ ਦੇ ਰਾਹ ਤੇ ਮਿਤੀ 22 ਅਤੇ 23 ਸਤੰਬਰ ਨੂੰ ਕਰਨਗੇ ਕਲਮਛੋਡ਼ ਹਡ਼ਤਾਲ

Wed Sep 22 , 2021
ਫ਼ਿਰੋਜ਼ਪੁਰ 22 ਸਤੰਬਰ [ਕੈਲਾਸ਼ ਸ਼ਰਮਾ ਜ਼ਿਲਾ ਵਿਸ਼ੇਸ਼ ਸੰਵਾਦਦਾਤਾ]:- ਕਰੀਬ ਤਿੰਨ ਮਹੀਨੇ ਲਗਾਤਾਰ ਸੰਘਰਸ਼ ਕਰਨ ਤੋਂ ਬਾਅਦ ਸਾਬਕਾ ਮੁੱਖ ਮੰਤਰੀ ਕੈਪਟਨ ਅਮਰਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਦੀ ਵਜ਼ਾਰਤ ਵੱਲੋਂ ਮੰਗਾਂ ਮੰਨਣ ਦੇ ਭਰੋਸੇ ਤੋਂ ਬਾਅਦ ਡੀ ਸੀ ਦਫ਼ਤਰ ਕਾਮਿਆਂ ਵੱਲੋਂ ਹੜਤਾਲ ਮੁਲਤਵੀ ਕਰ ਦਿੱਤੀ ਸੀ ਪਰ ਜਦੋਂ ਸਰਕਾਰ ਨੇ ਮੰਗਾਂ ਪ੍ਰਵਾਨ ਨਾ ਕੀਤੀਆਂ ਤਾਂ […]

You May Like

advertisement