बरेली:सीबीगंज क्षेत्र में सघन मिशन इन्द्रधनुष एवं प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का हुआ आयोजन

सीबीगंज क्षेत्र में सघन मिशन इन्द्रधनुष एवं प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का हुआ आयोजन

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : सीबीगंज क्षेत्र में सघन मिशन इंद्रधनुष एवं प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का उद्घाटन श्रीमती रश्मि पटेल जिला पंचायत अध्यक्ष एवं डॉ विश्राम सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कर कमलों द्वारा फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया गया । इस मौके पर ज्ञान प्रकाश लोधी भाजपा मंडल अध्यक्ष, डॉक्टर प्रशांत रंजन जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, डॉक्टर मधु गुप्ता , डॉ विजय लक्ष्मी एस आर टी एल डब्ल्यू एच ओ ,डॉक्टर पीवी कौशिक एस एम ओ डब्ल्यू एच ओ, शालिनी कोर एड्रा मनीष सी एच आई नूरूल निशा , अकबर हुसैन अर्बन हेल्थ कोऑर्डिनेटर एवं धर्मेंद्र चौहान वैक्सीन कोल्ड चैन मैनेजर आदि उपस्थित रहे । इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ .मधु गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का मुख्य उद्देश्य है । सभी गर्भवती माता की चार जांचों को संपूर्ण रूप से करवाना ताकि उनके स्वास्थ्य तथा उनके गर्भ में पल रहे शिशु के स्वास्थय से कोई समझौता नहीं किया जा सके । सभी गर्भवती माता को अपने खान-पान के प्रति बेहद ही सचेत रहना चाहिए ताकि जो भी पौष्टिक आहार गर्भवती माताएं ग्रहण करती हैं । वह सीधा शिशु के स्वास्थ्य से संबंधित होता है। इस अवसर पर बताया गया समस्त गर्भवती माताओं को समय से स्वास्थ्य केंद्र पर आकर अपना निशुल्क स्वास्थ्य परामर्श प्राप्त करें । तथा ए एन सी की निशुल्क जांच कराकर स्वस्थ रहे । एवं समय से आयरन तथा कैल्शियम की गोलियां खाती रहें । ताकि गर्भवती माता तथा गर्भ में पल रहे शिशु दोनों ही स्वस्थ रहें सिर्फ दवाओं के सेवन से ही स्वस्थता नहीं आती है। बल्कि दवाओं के साथ-साथ पौष्टिक आहार जैसे पालक चुकंदर गुड चना ,सेव तथा अनार आदि का सेवन नियमित रूप से करती रहे । तथा गर्भवती माताओं को चना तथा लड्डू भी वितरित किए गए। कार्यक्रम का सफल संचालन भारती द्वारा किया गया । तथा स्वास्थ्य केंद्र पर आई लगभग 70 से 80 गर्भवती माताओं की गर्भ जांच तथा मलेरिया तथा डेंगू की निःशुल्क लैब टेक्नीशियन श्रवण कुमार द्वारा की गई। एवं कोई भी मरीज मलेरिया या डेंगू पॉजिटिव नही निकला एवं मनमोहन सिंह तथा भारती स्टाफ नर्स द्वारा समस्त गर्भवती माताओं की काउंसलिंग की गई । हिरदेश कुमार फार्मासिस्ट द्वारा दवाओं का वितरण किया गया एवं आयुष्मान भव कार्यक्रम के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड भी बनाए गए।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: उधार दिए रुपए का तगादा करने पर एक युवक की मारपीट

Tue Oct 10 , 2023
उधार दिए रुपए का तगादा करने पर एक युवक की मारपीट दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : फतेहगंज पश्चिमी में उधार दिए रुपए का तकाजा करने पर एक युवक ने घर में घुसकर की मारपीट। जानकारी के अनुसार मोहम्मद अरमान पुत्र स्वर्गीय इरशाद हुसैन निवासी मोहल्ला अंसारी वार्ड नंबर 10 फतेहगंज […]

You May Like

advertisement