आज़मगढ़: पुलिस मुटभेड़ मे अन्तर जनपदीय गैगेस्टर अपराधी / पशु तस्कर/ पशुचोर अवैध तमंचा कारतूस, चाकू तथा पिकअप बोलेरो मे चोरी की भैस सहित 05 अभियुक्त गिरफ्तार


थाना- गम्भीरपुर
पुलिस मुटभेड़ मे अन्तर जनपदीय गैगेस्टर अपराधी / पशु तस्कर/ पशुचोर अवैध तमंचा कारतूस, चाकू तथा पिकअप बोलेरो मे चोरी की भैस सहित 05 अभियुक्त गिरफ्तार
*दिनांक 4.6.2022 को उपनिरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद पटेल मय हमराह द्वारा कस्बा मुहम्मदपुर में मौजूद थे कि समय करीब रात्रि 00.49 बजे प्रभारी चौकी गोसाई की बाजार उपनिरीक्षक श्री नागेश चौधरी द्वारा अपने मोबाइल से संपर्क करके बताये कि एक सफेद रंग की पिकप बोलेरो में 8- 10 बदमाश एक भैस लादकर ले जा रहे है जिन्हें गोमाडीह तिराहे पर मेरे द्वारा हमराह पुलिस बल के साथ रोकने का प्रयास किया गया तो बडी तेजी से पुलिस वालो को जान से मारने की नियत से फायर करते हुए व ईट पत्थर से पथराव करते हुए थाना गम्भीरपुर की तरफ हाईवे से भाग रहे है जिनका पीछा उ0नि0 मय हमराह द्वारा किया जा रहा है उक्त पिकप को रोकने का व पकडने हेतु आवश्यक कार्यवाही करें कि उनकी इस सूचना पर उपनिरीक्षक मय हमराह पुलिस बल के साथ सदाफल तिराहे पर आकर हाईवे पर ट्रको का जाम लगाकर चेकिंग करने लगा कि थोडी देर बाद ही एक सफेद रंग की बिना नम्बर की पिकप बोलेरो बडी तेजी से वाराणसी की तरफ से आती देखाई दी कि सभी पुलिस वाले सतर्क होकर टार्च की रौशनी से इशारा करके उक्त पिकप को रोकने का प्रयास किये तो पिकप चालक व पिकप में सवार अपराधियों द्वारा पुनः ईट पत्थर से पथराव किया जाने लगा और उसमे सवार सभी अपराधियों द्वारा जोर से आवाज देकर चिल्लाया गया कि कविनाश अपने असलहे से जान से मारने की नियत से जल्दी फायर करो अन्यथा पुलिस वाले है हम पकडे जा सकते है इतने में पीछे से चौकी प्रभारी गोसाई की बाजार मय हमराह पुलिस बल के आ गए तथा दोनों तरफ से पिकप को घेर लिया गया तब पिकप चालक व डाला में बैठे कुछ लोग उतर कर हाईवे के पूरब तरफ झाडियों में अँधेरे का लाभ उठाकर भागने लगे इतने में सूचना पाकर रात्रि गस्त /ईगल मोबाइल में लगे कर्मचारीगण का. अर्जुन यादव व का. विजय यादव भी आ गए जिन्हें भागे हुए बदमाशों का पीछा करने हेतु बताकर पिकप में चालक की बायी तरफ बैठे दो व्यक्तियों व डाला में बैठे तीन व्यक्तियों को पिकप सहित व उसमे लदी एक भैस सहित पकड लिया गया | पकडे गए पहले व्यक्ति से जामा तलाशी लेते हुए नाम पता पूछा गया तो अपना नाम कविनाश उर्फ करिया पुत्र प्यारे लाल निवासी ग्राम मुहम्मदपुर भिटिया थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ उम्र करीब 20 वर्ष बताया जिसकी जामा तलाशी से दाहिने हाथ में लिए एक अदद तमंचा 12 बोर ,तमंचे के चेंबर में एक मिस कारतूस तथा दाहिनी जेब से दो अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ तथा एक अदद कीपैड सैमसंग मोबाइल व एक अदद स्क्रीन टच मोबाइल रीयलमी बरामद हुआ | पकडे गए दुसरे व्यक्ति ने अपना नाम शहबाज उर्फ पुन्नू पुत्र शाहिद उर्फ करिया निवासी ग्राम मुहम्मदपुर भिटिया थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ उम्र करीब 18 वर्ष बताया जिसके पास एक अदद नाजायज चाकू लोहे का बरामद हुआ डाला में बैठे तीन व्यक्तियों से क्रमशः पूछा गया तो तीसरे व्यक्ति ने अपना नाम पता जुम्मन पुत्र नन्हे निवासी ग्राम मुहम्मदपुर भिटिया थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ उम्र करिब 22 वर्ष जिसके पास से एक अदद नाजायज चाकू लोहे का चौथे व्यक्ति ने अपना नाम आलमगीर पुत्र नेसार अहमद निवासी ग्राम मंगरावा थाना गम्भीरपुर आजमगढ उम्र करीब 30 वर्ष जामा तलाशी से एक अदद चाकू नाजायज लोहे का तथा पकडे गए पांचवे व्यक्ति ने अपना नाम पता अब्दुल्ला पुत्र रिजवान अहमद निवासी ग्राम फरिहा थाना निजामाबाद जिला आजमगढ उम्र करीब 26 वर्ष बताया जिसके जामा तलाशी से एक अदद नाजायज चाकू लोहे का बरामद हुआ |
*पूछताछ विवरण* पकडे गए सभी पांचो अभियुक्तों से अलग अलग व सामूहिक रूप से कडाई से पूछताछ किया गया तो सभी ने अलग अलग व सामूहिक रुप से बताया कि हमारा पशु तस्करी करने का एक गिरोह है जिसका मुखिया शमीउल्ला है तथा पिकप का चालक भी वही था जो गाडी रोककर कूदकर भाग गया है भागने वालो में उसके साथ पाँच और लोग थे हम सभी मिलकर किसी का कोई भी पशु रात में चुरा लेते है यदि कोई बीच में रुकावट पैदा करता है तो गाडी में रखे ईट पत्थर व पास में रखे असलहे व चाकू से वारकर भाग जाते है किन्तु आज आप लोगो ने पकड लिया पिकप चोरी की है अथवा कैसी है इसके बारे में शमीउल्ला ही बता सकता है इसपर भैस जो लदी है इसको हम लोग पल्हना के पास से चुराए है साहब गलती हो गयी है हमें माफ कर दीजिए अब ऐसा नहीं करेंगे पकडे गए व भागे हुए सभी व्यक्तियों का यह कृत्य अन्तर्गत धारा 307,336,411,413,414 भादवि व अभियुक्त कविनाश उर्फ करिया का इसके साथ ही 3/25 A .ACT व अभियुक्तगण शहबाज उर्फ पुन्नू , जुम्मन, आलमगीर तथा अब्दुल्ला उपरोक्त का साथ ही साथ 4/25 A.ACT का अपराध पाकर सभी को समय करीब 02.30 बजे रात्रि में हिरासत पुलिस में लिया गया वाद आवश्यक कार्यवाही अभियुक्तगणो को मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है।
पंजीकृत अभियोग-
2- मु0अ0सं0 187/22 धारा 307/336/411/413/414 भादवि थाना गम्भीरपुर आजमगढ
3- मु0अ0सं0 188/22 धारा 3/25 आयुध अधि0 थाना गम्भीरपुर आजमगढ
4- मु0अ0सं0 189/22 धारा 4/25 आयुध अधि0 थाना गम्भीरपुर आजमगढ
5- मु0अ0सं0 190/22 धारा 4/25 आयुध अधि0 थाना गम्भीरपुर आजमगढ
6- मु0अ0सं0 191/22 धारा 4/25 आयुध अधि0 थाना गम्भीरपुर आजमगढ
7- मु0अ0सं0 192/22 धारा 4/25 आयुध अधि0 थाना गम्भीरपुर आजमगढ
*गिरफ्तार अभियुक्त *
2- कविनाश उर्फ करिया पुत्र प्यारे लाल निवासी ग्राम मुहम्मदपुर भिटिया थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ उम्र करीब 20 वर्ष
3- शहबाज उर्फ पुन्नू पुत्र शाहिद उर्फ करिया निवासी ग्राम मुहम्मदपुर भिटिया थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ उम्र करीब 18 वर्ष
4- जुम्मन पुत्र नन्हे निवासी ग्राम मुहम्मदपुर भिटिया थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ उम्र करिब 22 वर्ष
5- आलमगीर पुत्र नेसार अहमद निवासी ग्राम मंगरावा थाना गम्भीरपुर आजमगढ उम्र करीब 30 वर्ष
6- अब्दुल्ला पुत्र रिजवान अहमद निवासी ग्राम फरिहा थाना निजामाबाद जिला आजमगढ उम्र करीब 26 वर्ष
अभियुक्त कविनाश उर्फ करिया का आपराधिक इतिहास
1- मु.अ.स. 23/20 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रूरता निवारण अधि0 व 429 भादवि थाना बिलरियागंज आजमगढ़
2- मु.अ.स. 74/20 धारा 3(1) गैगेस्टर एक्ट थाना बिलरियागंज आजमगढ़
3- मु.अ.स. 180/21 धारा 379 भादवि थाना सम्मनपुर जनपद अम्बेडकर नगर
4- मु.अ.स. 170/21 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रूरता अधि0 थाना अहिरौली अम्बेडकर नगर
5- मु.अ.स. 30/22 धारा 3(1) गैगेस्टर एक्ट थाना अहिरौली अम्बेडकरनगर
6- मु.अ.स. 151/21 धारा 379/506 भादवि थाना अहिरौली अम्बेडकरनगर
बरामदगीः-
कविनाश के पास से एक अदद तमंचा 12 बोर एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर एक अदद खोखा कारतूस एक अदद कीपैड सैमसंग मोबाइल एक अदद स्क्रीन टच मोबाइल रीयलमी
शहबाज के पास एक अदद नाजायज चाकू
जुम्मन के पास से एक अदद नाजायज चाकू
आलमगीर के पास से अदद चाकू नाजायज
अब्दुल्ला के पास से एक अदद नाजायज चाकू
एक अदद पिकअप बोलेरो
एक अदद भैस चोरी की
गिरफ्तार करने वाली टीम……
उ.नि.राजेन्द्र प्रसाद पटेल थाना गम्भीरपुर आजमगढ़
उ.नि. नागेश चौधरी चौकी प्रभारी गोसाई की बजार थाना गंभीरपुर आजमगढ़
का.उदयभान गुप्ता थाना गम्भीरपुर आजमगढ़
का. सौरभ सरोज थाना गम्भीरपुर आजमगढ़
का.श्याम सिंह यादव थाना गम्भीरपुर आजमगढ़
का.अर्जुन यादव थाना गम्भीरपुर आजमगढ़
का.विजय यादव थाना गम्भीरपुर आजमगढ़
का.रघुवीर यादव चौकी गोसाई की बजार थाना गम्भीरपुर आजमगढ़

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: अवैध तमंचा कारतूस के साथ एक गिरफ्तार

Sat Jun 4 , 2022
थाना बिलरियागंजअवैध तमंचा कारतूस के साथ एक गिरफ्तारथाना स्थानीय पर दिनांक 30.04.2022 को मु0अ0सं0 80/2022 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधि0 व 4/25 आयुद्य अधि0 बनाम (1) माजिद पुत्र मोहम्मद सज्जाद (2) मो0 आजम उर्फ शिब्बू पुत्र मो0 मौलाना साकि0 मोहम्मदपुर थाना बिलरियागंज, जनपद आजमगढ़ पंजीकृत किया गया था । जिसमे […]

You May Like

Breaking News

advertisement