अंतर्विभागीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता – स्वास्थ्य और विद्युत विभाग की टीम बनी विजेता,सत्यम व समारू मैन आफ द मैच घोषित

         जांजगीर- चांपा, 03 मार्च 2021/ जिला प्रशासन जांजगीर-चांपा और राजपत्रित अधिकारी संघ के तत्वावधान में अंतर्विभागीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन जांजगीर के हाई स्कूल क्रमांक-1 के मैदान में किया जा रहा है। प्रतियोगिता के तीसरे दिन स्वास्थ विभाग व बैंक तथा विद्युत विभाग व आदिवासी विभाग के मध्य  मैच खेले गए।
         पहले मैच में  स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 28 रनों से बैंक की टीम को पराजित किया। इस मैच में स्वास्थ विभाग की टीम के खिलाड़ी श्री सत्यम सिंह को मैन आफ द मैच घोषित किया गया। इसी प्रकार दूसरे मैच में आदिवासी विभाग की टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इस प्रतियोगिता का सबसे कम मात्र 48 रन  बनाए।  जीत  के लिए सीएसपीडीसीएल की टीम को 49 रनों का लक्ष्य मिला। सीएसपीडीसीएल की टीम ने दो विकेट खोकर तीन ओव्हर और चार गेंद खेलकर  लक्ष्य पूरा कर लिया। इस एकतरफा मैच में उसने 08 विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच में सीएसपीडीसीएल के खिलाड़ी श्री समारू को मैन आॅफ द मैच घोषित  किया गया।  प्रतियोगिता के चौथे दिन 3 मार्च को उच्च शिक्षा विभाग-लोक निर्माण विभाग के मध्य मैच खेला जाएगा। इसी  प्रकार 4 मार्च को कृषि-खाद्य विभाग के मध्य मैच होगा।
सेकंड राऊंड के मैच 3 मार्च से-
 विजेता टीमों के बीच सेकंड राउंड के मैच 3, 4 व 5 मार्च को खेले जाएंगे। सेमीफाइनल मैच 6 व 7 मार्च को तथा फाइनल मैच 7 मार्च, रविवार को दोपहर 2 बजे से शुरू होगा।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

दिव्यांगजनों का प्रमाणीकरण यूडीआईडी कार्ड पंजीयन शिविर जैजैपुर में 03 मार्च को

Wed Mar 3 , 2021
    जांजगीर-चांपा 03  मार्च 2021/ कलेक्टर श्री यशवंत कुमार के मार्गनिर्देशन में दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम -2016 के तहत निःशक्त व्यक्तियों की पहचान, शत-प्रतिशत प्रमाणीकरण तथा यूडीआईडी कार्ड बनाने के लिए विकासखण्डवार, पंचायतवार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में  जनपद पंचायत जैजैपुर के सद्भावना भवन में 3 […]

You May Like

Breaking News

advertisement