बस्तर संभाग के शिक्षकों एवं प्रधान अध्यापकों की अंतरिम वरिष्ठता सूची जारी, 08 दिसंबर तक दावा-आपत्ति आमंत्रित

जगदलपुर, 02 दिसम्बर 2025/ संयुक्त संचालक स्कूल शिक्षा द्वारा बस्तर संभाग अन्तर्गत कार्यरत शिक्षक और प्रधान पाठक प्राथमिक शाला (नियमित व एलबी) की 01 अप्रैल 2024 की स्थिति में अंतरिम वरिष्ठता सूची का प्रकाशन किया गया है। इस वरिष्ठता सूची को सभी जिला शिक्षा अधिकारी और विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा करवाने के निर्देश दिए गए हैं और उक्त सूची के बारे में 08 दिसम्बर 2025 तक दावा-आपत्ति प्राप्त करने कहा गया है। संयुक्त संचालक स्कूल शिक्षा से मिली जानकारी के अनुसार प्राप्त दावा-आपत्ति का परीक्षण कर संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी 10 दिसम्बर 2025 तक हार्ड एवं सॉफ्ट कॉपी में अद्यतन जानकारी कार्यालय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बस्तर को उपलब्ध करवायेंगे। इसके उपरांत भी किसी शिक्षक का नाम वरिष्ठता सूची में शामिल होने से छूट जाता है एवं पदोन्नति से वंचित होने पर संबंधित अधिकारी का जिम्मेदारी निर्धारण कर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी ।




