इंटरनेशनल डे ऑफ क्लीनर एयर फिर ब्लू स्काईज कार्यक्रम का आयोजन किया गया

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : इंटरनेशनल डे ऑफ क्लीनर एयर फिर ब्लू स्काईज कार्यक्रम का आयोजन इन्वेस्ट इन क्लीन एयर नाउ की थीम पर कंपीटेंट पब्लिक स्कूल में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ प्रशांत रंजन ,प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ मधु गुप्ता ,प्रधानाचार्य कंपिटेंट स्कूल डॉ बीके शर्मा की उपस्थिति में मनाया गया । तथा अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सी बी गंज में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर प्रशांत रंजन द्वारा बताया गया कि आज के बढ़ते प्रदूषण की वजह से पर्यावरण बहुत ही प्रदूषित होता चला जा रहा है। तथा जिसमें आने वाले दिनों में सांस लेना दुश्वार हो रहा है, जिसका मुख्य कारण सिर्फ और सिर्फ बढ़ता हुआ प्रदूषण है । हमें मुख्यताः प्रदूषण को रोकने के लिए अधिकाधिक पेड़ों का रोपण करना चाहिए। तथा जब भी सफर करें, तो हमेशा ही बड़े वाहन जैसे बस आदि में सफल करें। ताकि हम एक साथ सफर कर सके, जो कि प्रदूषण को रोकता है । यदि हम अकेले जाएंगे तो अपना वाहन लेकर जाएंगे तो प्रदूषण का स्तर बढ़ता चला जाएगा ।तो हमें हमेशा ही बड़े वाहनों में सफर करना चाहिए एवं हमेशा ही विद्युत चलित वाहनों का इस्तेमाल करना चाहिए। ताकि ध्वनि प्रदूषण एवं वायु प्रदूषण दोनों को ही रोका जा सके । इस अवसर पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर मधु गुप्ता द्वारा बताया गया कि सरकार ने वायु प्रदूषण को कम करने के लिए कई पहल की है, और हम सिफारिश करते हैं कि लोग स्वच्छ हवा की ओर कदम बढ़ाए स्वच्छ ईंधन का उपयोग घर के अंदर वायु प्रदूषण को कम करने के लिए स्वच्छ ईंधन के उपयोग को बढ़ावा दें ।तथा खेतों में पराली जलाने की प्रथा को रोकना तथा ऐसे शहर जहां पर वाहनों की संख्या अधिक है ,वहां पर ओड एवं इविन नंबरों का उपयोग करना आदि ऐसे तरीके हैं। जो वायु प्रदूषण को कम करने में मुख्य भूमिका निभाते हैं। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ वायु प्रदूषण को कम करने के लिए आमजन मानस को जागरूक करना है ताकि हम अपने पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचा सके। इस अवसर पर कंपीटेंट पब्लिक स्कूल में निबंध प्रतियोगिता तथा चित्र लेखन प्रतियोगिता क्विज प्रतियोगिता द्वारा बच्चों ने पर्यावरण को बचाने हेतु खूबसूरती से बताया गया। तथा चित्र लेखन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार खुशी द्वितीय पुरस्कार सारा अंसारी तथा तृतीय पुरस्कार ध्रुव कुमार एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार श्रेया तिवारी तथा द्वितीय पुरस्कार प्रिया कुमारी को इनर व्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस की तरफ से प्रदान किया गया। इस अवसर पर कंपीटेंट पब्लिक स्कूल में ब्रक्षारोपण भी किया गया ताकि अपने पर्यावरण को बचाने में सहयोग दे सके। इस अवसर पर कंपीटेंट पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य डॉक्टर बीके शर्मा एवं उपप्रधानाचार्य श्रीमती नूतन दीक्षित तथा उनके समस्त स्टाफ का विशेष सहयोग रहा तथा हिरदेश कुमार, मनमोहन सिंह, बंदना चौहान आदि उपस्थित रहे। तथा इनर व्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस की तरफ से अफजा, अनीता ,ममता ,अंजू ,ज्योति, डॉक्टर कविता ,डॉक्टर ममता, रीना ,सुनीता ,ललिता आदि का विशेष सहयोग रहा ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर हुई सरस काव्य संध्या

Mon Sep 9 , 2024
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता) बरेली : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में स्थानीय इंदिरा नगर में सुकवि हरिकांत मिश्र ‘चातक’ के संयोजन में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर सरस काव्य संध्या का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता साहित्यकार रणधीर प्रसाद गौड़ ‘धीर’ ने की। मुख्य अतिथि विनय सागर जायसवाल एवं […]

You May Like

Breaking News

advertisement

call us