वृद्धजनों का सम्मान एवं स्वास्थ्य परीक्षण कर मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय वृध्दजन दिवस

बलौदाबाजार,5 अक्टूबर 2023/ कलेक्टर चंदन कुमार के निर्देश में अंतर्राष्ट्रीय वृध्दजन दिवस के अवसर पर समाज कल्याण विभाग द्वारा जिला मुख्यालय स्थित योग भवन में वृध्दजन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के 389 वृध्दजनो का सम्मान किया गया। इसके साथ ही वृध्दजनो का आंख का भी परीक्षण किया गया। नेत्र विशेषज्ञों की टीम द्वारा आँख जांच कर 39 वृध्दजनों को चश्मा प्रदाय किया गया तथा साल एवं श्रीफल से वृध्दजनों का सम्मान किया गया एवं सभी वृध्दजनों का आँख जांच कर मुल्याकंन किया गया एवं वरिष्ठ नागरिक भरण पोषण अधिनियम 2007 के बारे में विस्तृत जानकारी समाज कल्याण विभाग के द्वारा दी गई एवं वरिष्ठ नागरिकों की समस्यों के बारे में संगोष्टि का आयोजन भी किया गया एवं स्विप कार्यक्रम के अंतर्गत समस्त वरिष्ठजनों से निष्पक्ष मतदान हेतु संकल्प लिया गया। इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष बलौदाबाजार श्रीमती सुमन वर्मा,विधिक जज बलौदाबाजार सुश्री मयुरा गुप्ता आर. के. पाध्ये अध्यक्ष,पेंशन एसोसियेशन बलौदाबाजार,उपसंचालक समाज कल्याणअरविन्द गेडाम साइट सेवर संस्था की पुरी टीम उपस्थित थे एवं समस्त जनपद पंचायत के समाज शिक्षा सगठक जिला बलौदाबाजार भाटापारा के कर्मचारी एवं नगरीय निकाय कर्मचारी उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अंतिम मतदाता सूची का हुआ प्रकाशन

Thu Oct 5 , 2023
जिले में मतदाताओं की संख्या बढ़कर हुई 893374 बलौदाबाजार 05 अक्टूबर2023/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दावा आपत्तियों का  निराकरण पाश्चत 4 अक्टूबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया। अंतिम  सूची में जिले में मतदाताओं की संख्या बढ़कर 8लाख 93 हजार 374 हो गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी […]

You May Like

advertisement