कुवि में अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 7 से 11 अगस्त तक होगा आयोजित।

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

16 देशों की 19 भाषाओं की फिल्में होंगी प्रदर्शित।

कुरुक्षेत्र, 29 जुलाई : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सोमनाथ सचदेवा के मार्गदर्शन में 7 से 11 अगस्त तक 7वां हरियाणा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव कुवि के युवा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग तथा संस्कृति सोसाइटी फॉर आर्ट्स एंड कल्चरल डेवलपमेंट के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जाएगा। डीवाईसीए निदेशक प्रो. विवेक चावला एवं धर्मेन्द्र डांगी ने बताया कि हरियाणवी सिनेमा, कला एवं संस्कृति के विकास को समर्पित हरियाणा का एकमात्र फिल्म महोत्सव कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम हॉल एवं सीनेट हॉल में आयोजित किया जाएगा। पांच दिवसीय हरियाणा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में देश विदेश की प्रसिद्ध फिल्मों को प्रदर्शित किया जाएगा।
लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक डॉ. महासिंह पूनिया ने बताया कि हरियाणा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में फीचर फिल्म, लघु फिल्म, एनीमेशन, वृत्तचित्र, संगीत वीडियो आदि सहित 75 फिल्मों को प्रदर्शित किया जाएगा। इस समारोह में 16 देशों की 19 भाषाओं की फिल्मे प्रदर्शित की जाएंगी। इस महोत्सव में में फिल्म जगत की जानी मानी हस्तियां यशपाल शर्मा, रज़ा मुराद, राजेंद्र गुप्ता, शिखा मल्होत्रा, योगराज सिंह, अवतार गिल, एकता तिवारी, शिशिर शर्मा भाग लेंगे।
कुवि कुलपति प्रो. सोमनाथ ने गठित की हरियाणा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के लिए कमेटी।
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के आदेशानुसार 7 से 11 अगस्त तक होने वाले हरियाणा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के लिए कमेटी का गठन किया गया है जिसमें लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया को कंवीनर, कॉमर्स विभाग के प्रो. तेजेन्द्र शर्मा, इंस्टिट्यूट ऑफ़ मास कम्युनिकेशन एंड मीडिया टेक्नोलॉजी की निदेशक प्रो. बिंदु शर्मा, आईएमसी एंड एमटी की डॉ. मधुदीप, पंजाबी विभाग के डॉ. कुलदीप सिंह व डॉ. परमजीत कौर सिद्धू, संगीत एवं नृत्य विभाग के डॉ. हरविन्द्र सिंह, यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से डॉ. सलोनी दीवान तथा इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज से डॉ. राजन शर्मा को सदस्य बनाया गया है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

रेलवे बोर्ड एवं प्रधान कार्यालय के निर्देशानुसार ट्रेनों में अनाधिकृत वेडिंग की जांच और उसे पर अंकुश लगाने के लिए एक सप्ताह के लिए स्पेशल ड्राइव चलाया गया।

Mon Jul 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Email फिरोजपुर 29 जुलाई [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]= रेलवे बोर्ड एवं प्रधान कार्यालय के निर्देशानुसार, ट्रेनों में अनाधिकृत वेंडिंग की जांच और उस पर अंकुश लगाने के लिए एक सप्ताह के लिए स्पेशल ड्राइव चलाया जा रहा है। रेलवे […]

You May Like

advertisement