28 नवंबर से 15 दिसंबर 2024 तक होगा अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव का आयोजन : नेहा सिंह

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव के सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर ली बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।

कुरुक्षेत्र 14 नवंबर : उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि 28 नवंबर से 15 दिसंबर 2024 तक कुरुक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव के तहत 5 से 11 दिसंबर 2024 तक मुख्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हर्षोल्लास व भव्यता के साथ मनाने का काम करना है। उपायुक्त अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव के आयोजन को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ केडीबी, अंतर्राष्ट्रीय मेला अथरिटी सदस्यों व अन्य के साथ एक बैठक ले रही थी। इस मौके पर उनके साथ पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला, अतिरिक्त उपायुक्त सोनू भट्ट, केडीबी के मानद सचिव उपेन्द्र सिंघल, सीईओ केडीबी पंकज सेतिया विशेष तौर पर मौजूद रहे।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि कुरुक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव के तहत 18 दिन विभिन्न गतिविधियों के तहत कार्यक्रम होंगे। हमें सभी कार्यक्रमों का बेहतर समन्वय बनाकर सफलतापूर्वक आयोजन करवाना है। उन्होंने कहा कि शिल्प मेला व सरस मेले के तहत अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव का आगाज होगा। उन्होंने यह भी बताया कि 5 से 11 दिसंबर 2024 तक मुख्य कार्यक्रम होंगे, जिनमें गीता यज्ञ, गीता पाठ, श्रीमद भगवद कथा, अंतर्राष्ट्रीय गीता संगोष्ठी, महाआरती, भजन संध्या, संत सम्मेलन, अखिल भारतीय देव संस्थानम सम्मेलन, वैश्विक गीता पाठ, पुरुषोत्तमपुरा बाग के नजदीक पैवेलियन, शैक्षणिक प्रतियोगिताएं, हरियाणा कला परिषद द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन, दीपोत्सव, गीता रन के साथ-साथ अन्य कार्यक्रम शामिल रहेंगे।
उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव के दृष्टिगत जिन विभागों को जो जिम्मेवारी दी जाएगी वह अपनी जिम्मेवारी को निभाते हुए सभी कार्य समय रहते करना सुनिश्चित करेंगे। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि समारोह स्थल के साथ-साथ मुख्य स्थानों पर सडक़ों के पेच वर्क, डिवाईडरों पर पेंट, सडक़ पर सफेद पट्टी या अन्य जो कार्य है वह सभी होने सुनिश्चित होने चाहिए। उन्होंने बैठक में यह भी कहा कि पार्किंग व्यवस्था के साथ-साथ सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस द्वारा जो व्यापक प्रबंध किए जाएंगे उसकी भी रूप रेखा तैयार करते हुए इन कार्यों को करने बारे निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस कार्यक्रमों को ध्यान में रखते हुए रूट की व्यवस्था, वीआईपी रूट की व्यवस्था भी बनाए, हैल्प डेस्क के माध्यम से आमजन को जानकारी उपलब्ध करवाई जाए, साथ ही साथ भारी वाहनों के आवागमन का समय भी निर्धारित किया जाए ताकि यातायात भी सुचारू रूप से चल सके और आमजन को किसी प्रकार की परेशानी ना आए। उन्होंने कहा कि आज बैठक के दौरान समारोह के सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर कुछ बिंदुओं पर सुझाव और चर्चा हुई है हमें मिलकर अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव का आयोजन करवाना है, जल्द ही अगली बैठक लेकर जो कार्य किए जा रहे है उसकी समीक्षा भी की जाएगी।
प्रेजेंटेशन के माध्यम से केडीबी के मानद सचिव उपेन्द्र सिंघल ने 18 दिनों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा बारे विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव के तहत केडीबी द्वारा जो गतिविधियां एवं कार्य किए जाते है उसकी भी विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने भी सुरक्षा के दृष्टि से किए जाने प्रबंधों बारे विस्तार से बताया और कहा कि जिला प्रशासन के सहयोग के तहत रोड जंक्शन व पार्किंग स्थल पर व अन्य मुख्य स्थानों पर कैमरा लगवाने बारे, कंट्रोल रूम स्थापित करने के साथ-साथ ड्रोन उडाने से सम्बन्धित आप्रेटरों को लगाने बारे भी कहा। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव का सफलतापूर्वक आयोजन करवाया जाएगा।
इस मौके पर एडीसी सोनू भट्ट, एसडीएम कपिल शर्मा, एसडीएम अमन कुमार, एसडीएम विवेक चौधरी, नगराधीश डा.रमन गुप्ता, सीईओ केडीबी पंकज सेतिया, डीआरओ चेतना चौधरी, डीआईपीआरओ धर्मेन्द्र कुमार, अंतर्राष्ट्रीय मेला अथॉरिटी के सदस्य सौरभ चौधरी के साथ-साथ केडीबी के सदस्यगण व सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

लायंस क्लब पिहोवा रॉयल द्वारा वर्ल्ड डायबिटीज़ डे पर नि:शुल्क ब्लड शुगर टेस्ट एवं जागरूकता कैंप आयोजित

Fri Nov 15 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Email वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक। पिहोवा 14 नवंबर : वर्ल्ड डायबिटीज़ डे के अवसर पर लायंस क्लब पिहोवा रॉयल द्वारा एक दिवसीय नि:शुल्क ब्लड शुगर टेस्ट एवं जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। यह कैंप स्थानीय सिंगला हॉस्पिटल, कैथल रोड, […]

You May Like

Breaking News

advertisement