बिहार:अररिया कॉलेज में भी मना अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस

अररिया कॉलेज में भी मना अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस

अररिया संवाददाता

बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई , अररिया महाविद्यालय अररिया के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये गये I सर्वप्रथम प्रधानाचार्य डॉ अशोक पाठक द्वारा टीम लीडर व छात्र राजद नेता मो . मोहतसिम अख्तर के नेतृत्व में स्वयंसेवकों की एक टीम को साक्षरता जागरूकता हेतु महाविद्यालय के रा . से. यो. इकाई द्वारा गोद लिए हुए गांव – मदर टेरेसा कोलोनी के लिए रवाना किया गया I उक्त कॉलोनी के अधिकतर बच्चे कचरा चुनने का काम करते हैंI इस बस्ती में स्वयंसेवकों की टीम द्वारा साक्षरता हेतु एक जागरूकता अभियान चलाया गया I लगभग २०० बच्चों को कॉपी एवं पेन वितरित किया गया तथा स्वयंसेवकों के द्वारा शिक्षा एवं साक्षरता हेतु जागरूक किया गया I टीम लीडर मो . मोहतसिम के नेतृत्व में मो . अफगान आलम , मो . आदिल, कन्हैया कुमार मिश्र ,मो . शादाब ,मो. जुनैद , मो. कौनैन, अमन ,मो . इमरान , मो . कैफ , मो. राशिद, मो. नौशाद, मो. गुफरान, राजा सIह, रुपेश, चन्दन इत्यादि स्वयंसेवकों ने उक्त साक्षरता अभियान में सक्रिय भूमिका अदा किया I
कार्यक्रम के दूसरे चरण में प्रधानाचार्य डॉ. अशोक पाठक की अध्यक्षता में एक संगोष्ठी आयोजित की गयी I अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्रधानाचार्य ने कहा कि साक्षरता आज की सबसे बड़ी बुनियादी जरूरतों में से है, इसका सामाजिक एवं आर्थिक विकास से गहरा सम्बन्ध है रा. से. यो. के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. मोहम्मद शफ़ीक़ ने कहा कि पूरी दुनिया में अशिक्षा को समाप्त करने के संकल्प के साथ अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस 08 सितम्बर को प्रतिवर्ष मनाया जाता है I समाज के अशिक्षित एवं विकास के हासिये पर रह रहे व्यक्ति एवं समुदायों को शिक्षित कर ही हम अपने ऊपर से साक्षर होने का क़र्ज़ चुका पाएंगे I संगोष्ठी में डॉ. अब्दुस सलाम, डॉ. तंजील अतहर, डॉ. बृजकिशोर राम, श्री अमित कुमार, डॉ. पंकज समदरिया, डॉ. प्रियदर्शिनी इत्यादि ने अपने विचार रखें उक्त कार्यक्रम में छात्र एवं छात्राएं भी उपस्थित थे I

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जिले में 9 सितम्बर को 42 जगहों पर लगेगी कोरोना वैक्सीनेशन की डोज : अनुपमा

Wed Sep 8 , 2021
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 94161-91877 कुरुक्षेत्र 8 सितंबर :- उपजिला सिविल सर्जन डा. अनुपमा ने कहा कि लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए प्रतिदिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा शेड्यूल जारी किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग इस अभियान के तहत जिले के अंतिम व्यक्ति […]

You May Like

Breaking News

advertisement