नगरीय स्वास्थ्य केन्द्र सीबीगंज पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मधु गुप्ता द्वारा अंतर्राष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस का हुआ आयोजन

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : सीबी गंज क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस का आयोजन डॉ मधु गुप्ता की उपस्थिति में किया गया । तथा इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ मधु गुप्ता द्वारा आम जनमानस को तंबाकू के दुष्प्रभाव के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देकर बताया गया , कि तंबाकू आज के युग में कम आयु के युवा वर्ग पर सबसे ज्यादा दुष्प्रभाव डाल रही है एवं उनको तंबाकू की आदत पड़ती जा रही है ,जो कि समाज को बहुत ही भयंकर रूप से जकड़ रही है। तथा तंबाकू के लगातार सेवन करने से स्वास्थ्य संबंधी अनेक समस्याएं उत्पन्न होती है। जैसे कि अस्थमा एवं हृदय रोग जो की बहुत ही गंभीर बीमारियां होती हैं। तथा अंततः सबसे भयानक कर्करोग जैसी बीमारी को जन्म देती है, जिसको यदि सही समय से देखभाल न की जाए तो मृत्यु का कारण बन सकती है । तथा इसलिए तंबाकू एवं अन्य मादक पदार्थों का सेवन पूर्णतया वर्जित कर देना चाहिए, ताकि हम समाज को स्वस्थ जीवन शैली का उपहार दे सकें। तथा इस अवसर पर स्वास्थ्य केंद्र पर आए मरीजों एवं समस्त स्टाफ द्वारा तंबाकू एवं अन्य मादक पदार्थ निषेध की शपथ ग्रहण की गई । तथा बताया गया कि किसी को भी तंबाकू एवं अन्य पदार्थ का ग्रहण भविष्य में कभी नहीं करना चाहिए । तथा इस अवसर पर माय गवरमेंट डॉट इन वेबसाइट के माध्यम से यह उपस्थित जन मानस को नशा मुक्ति अभियान पर क्विज प्रतियोगिता कराई गई। तथा प्रमाणपत्र भी डाउनलोड करवाए गए, ताकि सोशल मीडिया के माध्यम से भी समाज में नशा के प्रति जागरूकता फैले। तथा इस अवसर पर हिरदेश कुमार, मनमोहन सिंह ,बंदना चौहान एवं श्रवण कुमार आदि उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Like

Breaking News

advertisement