हॉलिस्टिक मेडिसिन रिसर्च फाउंडेशन हैदराबाद द्वारा आज वर्ल्ड अर्थराइटिस डे पर इंटरनेशनल ट्रेडीशनल मेडिसिन सम्मेलन व पुरस्कार समारोह आयोजित

सेंट्रल डेस्क – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161-91877

महाराष्ट्र पुणे , हॉलिस्टिक मेडिसिन रिसर्च फाउंडेशन द्वारा यह तीसरा अंतरराष्ट्रीय ट्रेडिशनल मेडिसन सम्मेलन व पुरस्कार समारोह पत्रकार भवन पुणे में 2 अक्टूबर 2021 को दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित किया गया हॉलिस्टिक मेडिसिन रिसर्च फाउंडेशन हैदराबाद इस तरह के ट्रेडीशनल मेडिसिन हीलर्स को सम्मानित करता है जिन्होंने अपने जीवन को स्वास्थ्य की दिशा में लगा दिया है और साथ ही उन हॉस्पिटल्स डॉ. नर्स और एनजीओस को भी पूरी तरह से सहयोग किया जाता है जिन्होंने कोविड-19 जैसी महामारी के दौरान कोरोना न्यूज की भूमिका निभाई इस दौरान डॉ. दीपक रावत ने जोकि हॉलिस्टिक मेडिसिन रिसर्च फाउंडेशन के डायरेक्टर जनरल है उन्होंने अर्थराइटिस केयर के बारे में दवाइयों के बारे में प्रकाश डाला और साथ ही यह समझाया कि किस तरह से अच्छी दवाई बेहतर परिणाम देती है अर्थराइटिस केवल एक प्रकार का नहीं बल्कि यह दो प्रकार का होता है और जिसको ट्रेडिशनल और कंप्लीमेंट्री मेडिसिन सिस्टम के द्वारा ही मैनेज किया जा सकता है और उसका निवारण भी किया जा सकता है
मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे डॉ. मधु कृष्णन जो कि फाउंडर और चांसलर है एयू जीपीयू अमेरिका और साथ ही सम्मानित सदस्य के रूप में पहुंचे शोभा रसिकलाल धारीवाल वाइस प्रेसिडेंट धारीवाल फाउंडेशन डॉ. अस्मिता ताई जगताप एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हेल्थी साइंस भारती विद्यापीठ पुणे डॉ.अरुंधति पवार डायरेक्टर ऑपरेशंस भारती हॉस्पिटल भारती विद्यापीठ पुणे डॉ. एनजे करनी डायरेक्टर करनी ऑर्थोपेडिक हॉस्पिटल पुणे डॉ. अनंत बिरादर प्रेसिडेंट आईएनओ दिल्ली डॉ. आर एस शिंदे साइंटिस्ट एटॉमिक रिसर्च गवर्नमेंट ऑफ इंडिया डॉ. हरबंस सिंह साइंटिस्ट आयुष पटियाला पंजाब डॉ. सोनी चंदातू डायरेक्टर क्रिस्ट कॉलेज पुणे सभी ने अपना कीमती समय इस सम्मेलन को आयोजित करने में दिया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य इन्तेखाब आलम ने लखीमपुर-खीरी में किसानों की नरसंहार की घटना पर जताया अफसोस

Tue Oct 5 , 2021
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य इन्तेखाब आलम ने लखीमपुर-खीरी में किसानों की नरसंहार की घटना पर जताया अफसोस अररिया संवाददाता श्री आलम ने कहा कि श्रीमती प्रियंका गांधी जी की गिरफ्तारी की कड़े शब्दों में भर्त्सना करते हुए चापलूस और बड़बोल पुलिस अधिकारी को शीघ्र बर्खास्त करने की मांग […]

You May Like

Breaking News

advertisement