इनर व्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस की तरफ से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस एवं फाग महोत्सव का हुआ आयोजन

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : सीबीगंज क्षेत्र में इनर व्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस की तरफ से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस एवं फाग महोत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन श्रीमती ज्ञान देवी वर्मा साहित्यकार नीता अहिरवार डिप्टी डायरेक्टर महिला कल्याण विभाग लखनऊ एवं इनर व्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस की चार्टर्ड प्रेसिडेंट डॉक्टर मधु गुप्ता द्वारा किया गया । इस अवसर पर इनर व्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस की चार्टर प्रेसिडेंट डॉक्टर मधु गुप्ता द्वारा बताया गया कि आज के युग में महिलाओं का सम्मान एवं उन्हें समंत का अधिकार दे दिया गया है । तथा महिला हर प्रकार से सक्षम तथा कार्यकुशल है एवं पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही है, लेकिन आज भी हमारे समाज के कुछ ऐसे हिस्से है। जहां पर आज भी महिलाओं को हीन भावना से देखा जाता है एवं उनका होना शुभ नहीं समझते हैं। समाज के ऐसे ही बुद्धिहीन इंसानों को बताने के लिए एवं महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए महिला दिवस मनाया जाता है ताकि समय समय समाज के पिछड़े हिस्सों को एहसास दिलाया जा सके कि आज की महिला किसी से कम नहीं है। महिला चांद पर झंडे गाड़ रही है एवं देश की रक्षा में बॉर्डर पर भी बढ़चढकर हिस्सा ले रही है । तथा पुरुषों के कदम से कदम मिलाकर चल रही है । इस अवसर पर महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने हेतु भारत सरकार द्वारा जारी किए गए महत्वपूर्ण नंबरों के वर्णन किया गया । बताया गया कि विषम परिस्थितियों में महिलाएं अपने आप को अकेला न समझे एवं तुरन्त नंबर डायल करके स्वयं सुरक्षा प्राप्त कर सकती है । इस अवसर पर महिलाओं को सम्मानित भी किया गया। इसी क्रम आगामी होली महोत्सव के उपलक्ष्य में फाग महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें सभी ने मिलकर फूलों की होली खेली तथा तथा एक दूसरे को होलिका पर्व की शुभकामनाएं दी चूंकि होली रंगों का त्यौहार होता है । प्यार एवं सौहार्द का त्यौहार होता है,अवसर पर सभी लोगों ने रंग तथा गुजियों का वितरण किया गया कार्यक्रम का सफल संचालन वैशाली अग्रवाल और सुरभि तथा सचिन पाठक द्वारा किया गया। इस अवसर पर हिरदेश कुमार मनमोहन सिंह सरिता आदि का विशेष सहयोग रहा । इनर व्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस की तरफ से अफजा तथा अनीता जी द्वारा आए हुए सभी मेहमानों का स्वागत किया एवं शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर डॉक्टर नीलू मिश्रा, डॉक्टर ममता पाराशर, रजनी अग्रवाल, नूतन जी, बरखा, कमलेश वैश्य ,अंजू वैश्य, सुनीता गुप्ता ,ललिता अग्रवाल ,रीना गुप्ता, राम गुप्ता ,रेणु सभरवाल आदि की भव्य उपस्थित द्वारा कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई गई ।