बरेली: फतेहगंज पश्चिमी कस्बा व ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगहों पर मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

फतेहगंज पश्चिमी कस्बा व ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगहों पर मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : फतेहगंज पश्चिमी में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस यूनिक मॉडल इंटर कॉलेज, सरस्वती शिशु मंदिर, जानकी देवी इंटर कॉलेज, नगर पंचायत फतेहगंज पश्चिमी, एवं देहात ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिक विद्यालय औंध, गोहाना, मीरापुर, सोरहा शिव मंदिर, मड़ौली, आदि जगहों पर योग दिवस मनाया गया।
नगर पंचायत फतेहगंज पश्चिमी में चेयरमैन इमराना बेगम की अध्यक्षता में नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में योग शिक्षक हारून चौधरी ने सभी सभासदों और नगर पंचायत कर्मचारियों को कई तरह के योग व्यायाम करना सिखाया। चेयरमैन इमराना बेगम ने बताया कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर शुरू किए गए योग को देश दुनिया में 21 जून को धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। योग का हमारे जीवन में बहुत बड़ा महत्व है प्रत्येक व्यक्ति को योग करना चाहिए। इससे हमारा शरीर निरोग रहता है। और बताया कि आज बारिश होने के बाद भी योग दिवस पर कस्बे के सभी सभासद और नगर पंचायत स्टाफ मौजूद रहा सभी ने मिलकर योग दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया। इसी तरह यूनिक मॉडल इंटर कॉलेज में गायत्री परिवार के जिला समन्वयक दिनेश पांडे ने योग कराया। उन्होंने बताया कि योग ऋषि परंपरा पंतजलि द्वारा शुरू किया गया था और बाद में इसी अलख स्वामी रामदेव ने जगाई उसके बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हुए तब उन्होंने पहले ही वर्ष 21 जून को योग दिवस घोषित किया। जो बाद में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस घोषित हुआ। और बताया कि योग के माध्यम से ऋषि मुनि सैकड़ों बस जीवन जीते थे कोई आहार नहीं लेते थे सिर्फ योग साधना के बल पर निरोग जीवन जीते थे। इस अवसर पर कॉलेज प्रबंधक रमन जायसवाल, प्रधानाचार्य जसवीर सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष पवन शर्मा जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना, जिला मंत्री राहुल साहू, जानकी देवी इंटर कॉलेज के वरिष्ठ लिपिक अमित कुमार सिंह, चक्रवीर सिंह चौहान, मंडल अध्यक्ष कुलवीर सिंह, संदीप गुप्ता, अंकित शुक्ला, संजीव शर्मा, पूर्व सभासद ठाकुर संजीव सिंह, हरीश कातिव, सौरभ पाठक, डॉ मुदित प्रताप सिंह, अजय गुप्ता, सभासद अबोध सिंह, धर्मवीर सिंह, आरती सिंह आदि लोगों ने योग दिवस में भाग लिया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली:मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार ,22 ग्राम स्मैक हुई बरामद

Thu Jun 22 , 2023
मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार ,22 ग्राम स्मैक हुई बरामद दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय बरेली […]

You May Like

Breaking News

advertisement