भारत सरकार के पेटेन्ट विभाग द्वारा साक्षात्कार विश्लेषणपरस्मार्ट रोबोट डिजाइन को मंजूरी प्रदान की है

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : हमारी टीम ने साक्षात्कार विश्लेषण हेतु एक ऐसे स्मार्ट रोबोट के डिज़ाईन को विकसित किया है जिसके प्रयोग से साक्षात्कार प्रक्रिया अत्यंत सरल हो जाएगी। कृत्रिम बुद्धि आधारित इस साक्षात्कार विश्केशसन प्रणाली के प्रयोग से साक्षात्कारदाता एवं साक्षात्कारकर्ता दोनों ही लाभानवित होंगे। साक्षात्कार के समय साक्षात्कारदाता के चेहरे के भावों, उनकी शारीरिक भाषा , उनके प्रदर्शन आदिबकी उनको त्वरित प्रतिपुष्टि प्राप्त होगी। साथ ही साक्षात्कारकर्ता को पक्षपातरहित मूल्यांकन पद्धति द्वारा सबसे उत्तम अभ्यर्थी  के चयन में सहायता मिलेगी। इस स्मार्ट प्रणाली में एक कैमरा है जो साक्षात्कारदाता के चेहरे के भावों, उनकी शारीरिक भाषा , उनके प्रदर्शन आदि को रिकॉर्ड करहि और कृत्रिम बुद्धि आधारित अल्गोरिथम उसका सही व सटीक विश्लेषण करने में सहायता करेगी।
इस टीम में विभिन्न विद्धान एवं शिक्षाविदो से परामर्श करने के उपरान्त इसे मुख्यरूप टीम प्रमुख रूप से बरेली कालेज बरेली के डा० योगेश शर्मा, सहायक आर्चाय पुस्तकालय एव सूचना विज्ञान विभाग , डा० अभिषेक शर्मा, सहायक आर्चाय व्यवसाय प्रबन्धन विभाग एवं डा0 सारा बासु , सहायक आर्चाय , शिक्षा शास्त्र विभाग बरेली कालेज, बरेली व अन्य साथियो का योगदान अतुलनीय है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मनोसमर्पण संस्थान बरेली मानसिक रूप से बीमार लोगों के आवश्यक उपचार व , पुनर्वास हेतु समर्पित

Wed May 15 , 2024
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता) बरेली : आप सभी को अवगत कराना है कि मनोसमर्पण संस्थान, बरेली मानसिक रूप से बीमार लोगों के आवश्यक उपचार और पुनर्वास हेतु समर्पित है। अगर कोई निराश्रित, बेसहारा और मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति नजर आए तो कृपया उसे मनोसमर्पण पुनर्वास केंद्र, रजऊ परसपुर, बरेली तक पहुंचाने […]

You May Like

advertisement